बुधवार, दिसंबर 04, 2013

अधारताल में दो हत्याएं




पनागर और सुहागी क्षेत्र में दो बड़ी वारदातों से सनसनी

अधारताल और पनागर क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े हुई हत्या की दो वारदातों के बाद सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। अधारताल थानांतर्गत सुहागी में एक वृद्ध को उसके पड़ोसी ने मूसल के संघातक वार कर मौत के घाट उतार दिया वहीं पनागर के परियट क्षेत्र में एक आदतन अपराधी को तीन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पनागर थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है जबकि अधारताल थाना पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।
पहले छक की पी शराब
सीएसपी ईशा पंत ने बताया कि अधारताल थानांतर्गत पनागर परियट के कंदराखेड़ा निवासी 50 वर्षीय भूपत सिंह पटेल का 6 महीने पूर्व अपने ही पड़ोसी शेर सिंह उर्फ शेरा (50) से विवाद  हुआ था और बाद में सुलह भी हो गई थी। लेकिन दोनों में रंजिश बरकरार थी। बुधवार दोपहर को भूपत सिंह पटेल एवं शेर सिंह उर्फ शेरा मिले और दोनों ने जमकर शराब पी। जमकर शराब पीने और भोजन के बाद दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे जब दोनों ही पैदल घर लौट रहे थे तभी उनका आपस में विवाद हो गया। इसी दौरान दोनों में गाली गलौज हो गई। विवाद बढ़ा और इसने हाथापाई का रूप ले लिया। इसी दौरान शेर सिंह ने हाथ में रखे मूसल से भूपत के सिर, हाथ और पैर में संघातक वार किए। सिर में आई गंभीर चोटों की वजह से भूपत की मौके पर ही मौत हो गई। आनन फानन में मिली सूचना पर पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर वारदात के बाद मौके से फरार आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा (50) को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त मूसल को भी बरामद कर लिया।
घटना से गांव में पसरा सन्नाटा
दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद परियट ग्राम में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। भूपत सिंह पटेल के परिजनों के साथ आस-पास के लोगों को भी इस घटना का अंदेशा नहीं था। परिजन इस घटना से स्तब्ध और दुखी हैं। गांव में उनके घर से देर रात तक परिजनों के रूदन की करूण पुकारें सारे गांव में गंूजती रहीं।
अकेला रहता था भूपत
कंदराखेड़ा में मृतक भूपत के आस पास के लोगों ने बताया कि पत्नी के देहांत और बेटी के विवाद के बाद भूपत अकेला ही रहता था। 6 माह पहले भी उसका आरोपी शेरा के साथ विवाद हुआ था। पिछली बार विवाद के बाद आरोपी ने उसे बोरे से अनाज निकालने वाला खुरचा मार दिया था। जिसकी रिपोर्ट भी भूपत ने की थी बाद में दोनों का समझौता हो गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को आरोपी ने उसे किन्नर कह दिया था इसी वजह से दोनों में विवाद हुआ और हाथापाई के बाद यह स्थिति निर्मित हो गई।
आदतन अपराधी था नवीन
सुहागी में हुई हत्या की दूसरी वारदात में असमय काल का ग्रास बना नवीन यादव (27) नामक युवक क्षेत्र का निगरानी शुदा बदमाश था। सीएसपी ईशा पंत(प्रशिक्षु आईपीएस) ने बताया कि आरोपी हाल ही में धारा 327 के तहत गिरफ्तार हुआ था और कुछ ही दिन पहले रिहा हुआ। नवीन के खिलाफ अवैध धन उगाही के कई मामले विचाराधीन हैं। बुधवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे नवीन की तीन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार तीनों संदेहियों की तलाश में विभिन्न पुलिस पार्टियों ने उनके कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी है।

रविवार, दिसंबर 01, 2013

आदिवासी युवती से दुराचार


होटल मैनेजर हुआ गिरफ्तार

बस स्टैंड चौकी अंतर्गत एक होटल में ठहरी 19 वर्षीय युवती की होटल के मैनेजर ने ही अस्मत लूट ली। पीड़ित युवती की शिकायत पर हरिजन थाना पुलिस ने रविवार को आरोपी होटल मैनेजर को धरदबोचा। हरिजन थाना पुलिस के अनुसार बस स्टैंड स्थित अनामिक होटल में मंडला, भुआ बिछिया के कुडैÞला गांव निवासी 19 वर्षीय युवती 21 नवंबर को होटल के कमरा नंबर 7 में ठहरी हुई थी। युवती कम पढ़ी लिखी है और दिल्ली, हरियाणा जैसे शहरों में जाकर घरों में काम करने का कार्य कर आजीविका चलाती है। 21 नवंबर को वह मंडला के लिए बस पकड़ने स्टैंड पहुंची थी लेकिन बस न मिलने की वजह से वह होटल में रुकी। इसी का फायदा उठाकर अनामिका होटल के मैनेजर देवास निवासी आशिक खान (20) ने उसकी अस्मत लूट ली। पीड़ित युवती ने बताया कि आशिक ने शादी का प्रलोभन देकर उसकी अस्मत लूटी और फिर यहां से रायपुर ले गया। रायपुर के पंडरई में आरोपी आशिक खान उसे ट्रेन में छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वहां सामाजिक संस्थाओं की मदद से युवती ने पंडरई थाने में प्रकरण दर्ज कराया जिसके बाद केस डायरी यहां पहुंची। पुलिस के अनुसार युवती को पंडरई में छोड़ कर भागे आशिक ने पुन: होटल में आकर काम करना प्रारंभ कर दिया था।  

शनिवार, नवंबर 30, 2013

अदालतों से बीस फीसदी बोझ हुआ कम








मप्र की नेशनल लोक अदालत ने देश में रचा कीर्तिमान

.............................
एक नजर में
नेशनल अदालत में 19 लाख 9 हजार 676 प्रकरण निराकृत
अवार्ड- 6 अरब 1 करोड़ 26 लाख 215 रुपये
मेगा वृहद लोक अदालत में (आवेदनी प्रकरण) 28 लाख 43 हजार 261 प्रकरण निराकृत
अवार्ड-2 अरब 85 करोड़ 2 लाख 24 हजार 571 रुपये

..........................................
जबलपुर। प्रदेश में आयोजित नेशनल मेगा लोक अदालत ने देश में नया कीर्तिमान रचते हुए लाखों प्रकरणों का निराकरण किया। जिससे प्रदेश की अदालता से बीस फीसदी लंबित मामलो का बोझ कम किया है। नेशनल लोक अदालत में जहां 8.30 बजे तक 19 लाख 9 हजार 676 प्रकरण निराकृत कर छ: अरब एक करोड़ 26 लाख 215 रुपये का अवार्ड पारित किया गया। वहीं मेगा अदालत में आवदेनी मामलो का करीब 28 लाख प्रकरण निराकृत किये गये। उक्ताशय की जानकारी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस केके लाहोटी ने पत्रवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को देश में संपन्न हुई नेशनल लोक अदालत में जहां 27 लाख प्रकरणों का निराकरण किया गया तो वहीं मप्र में ही अकेले 19 लाख से अधिक लंबित मामलो का निराकरण हुआ। जिसमें प्रीलिटिगेशन के मामले भी शामिल है। जस्टिस श्री लाहोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि मप्र हाईकोर्ट में 1 नवंबर तक लंबित मामलो की संख्या 12 लाख 17 हजार थी, जो कि अब करीब 10 लाख ही बची है, क्योकि नेशनल लोक अदालत में हाईकोर्ट के दो लाख से अधिक मामलो का निराकरण किया गया। जस्टिस श्री लाहोटी ने बताया कि हाईकोर्ट की मुख्य पीठ सहित इंदौर व ग्वालियर पीठ में 4520 प्रकरण निराकृत कर 9 करोड़ 24 लाख 28 हजार रुपये का अवार्ड पारित किया गया। जिससे 11 हजार 587 पक्षकार लाभान्वित हुए। वहीं 50 जिला व 148 तहसील न्यायाल में 19 लाख 9 हजार 676 प्रकरणों का आपसी समझौते से निराकरण हुआ। जिसमें छ: अरब से ज्यादा की अवार्ड राशि पारित की गई। जहां 40 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए। इसके साथ ही पक्षकारों को वन विभाग की ओर से पौधा वितरित किये गये।
मामला निपटा कोर्ट फीस वापिस-
राष्टÑीय लोक अदालत की पीठों में पारित कर प्रभाव कोर्ट द्वारा पारित डिक्री जैसा की इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि लोक अदालत के फैसले को फिर किसी भी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती साथ ही साथ यदि पक्षकार ने इस मामले के सिलसिले में जो कोर्ट फीस जमा की होगी वह भी वापिस मिल जाएगी।
बीएसएनएल में लगा मेला-
लोक अदालत में समझौता करके प्रकरण निपटाने के लिए बीएसएनएल के कार्यालय में भी आज मेला भरा। दूरभाष देयकों के लंबित 14462 मामले यहां आयोजित लोक अदालत में प्रस्तुत किए गए। आपदा प्रबंधन वित्त एवं लेखा एसवी सिंह, लेखाधिकारी पीसी मेहरा, कनिष्ठ लेखाधिकारी विवेक तिवारी की लोक अदालत पीठ में अपरान्त तक ही लगभग 5 हजार प्रकरणों में समझौता हो गया। इसके पूर्व भी तकरीबन 1500 उपभोक्ताओं ने देयकों का भुगतान कर दिया। सुनवाई के दौरान बीएसएनएल के पीके पाण्डे, पीएम पाटकर, एचएस पटेल व आरके साव ने भी प्रकरणों के निराकरण में सहयोग किया।
एमपी पैटर्न अब देश भर में-
मप्र उच्च न्यायालय ने ही सबसे पहले लोक अदालत को नये आयाम दिए। न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों के साथ उन सब सेवाओं को भी लोक अदालत के दायरे में लाया गया। जिसके लिए आम नागरिक बेवजह परेशान होता है। इनमें राशन कार्ड जारी करने से लेकर विद्युत देयकों का निपटारा, भवन निर्माण के लिए नक्शा स्वीकृति से लेकर राजस्व न्यायालयों में सीमांकन, नामान्तरण विभिन्न प्रमाणपत्र जारी करने के मामले भी शामिल किए गए। इस बार आयोजित मेगा लोक अदालतों ने नया रिकार्ड बनाया है।
सभी विवादों का समाधान-
लोक अदालत में सिविल, आपराधिक, चेक बाउंस, विद्युत अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक, भरण पोषण परिवार न्यायालय,  ग्राम न्यायालय श्रम प्रकरण, आयकर विक्रयकर, रेलवे क्लेम्स, सर्विस मेटर, सहकारिता, बैंक प्रकरण उपभोक्ता फोरम, राजस्व, नगर निगम से संबंधित सभी प्रकरणों की सुनवाई हुई।
....................................
केस-1
सैर-सपाटा न कराने से टूट रहा था रिश्ता- हाईकोर्ट की लोक अदालत में एक ऐसा मामला आया जहां पत्ति अपने पति इस कारण नाराज ाी कि उसका पति उसे सैर-सपाटे के लिये घूमाने नहीं ले जाता। लोक अदालत में श्रीमती रानी व उससे नाराज पति आशीष के बीच सुलह हुई। जिसके बाद पक्षकारों ने करीब चार किलो मिठाई वितरित कर अपनी खुशी का इजहार किया।

केस-2
विधिक सेवा की पहल पर निपटा चैक बाउंस का मामला- चैक बाउंस के मामले में मजिस्टेÑट कोर्ट में समझौता न होने के बाद एडीजे कोर्ट में चैक रकम का दस प्रतिशत, हाईकोर्ट में 15 प्रतिशत व सुको में 20 प्रतिशत की राशि जमा करने के प्रावधान के कारण लंबित रहने के मामले में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण विरुद्व प्रतीक जैन के मामले में सुको के न्याय   दृष्टांत ने राहत पहुंचायी। जिसके कारण वर्षो से लंबित भोपाल के दो व्यवसायियों के 18 लाख रुपये का चैक बाउंस के मामले का पटाक्षेप जस्टिस जीएस सोलंकी व अधिवक्ता समीर सेठ की पीठ के समक्ष हुआ।

केस-3
आखिर नही हुआ समझौता- लोक अदालत में एक ऐसा प्रकरण भी आया,
 जिसमें कि पत्नि के भक्ति में लीन होने के चलते पति हार गया। पीठ की समझाइश पत्नि की जिद में आखिरकार सभी को निराशा लगी। क्योकि पत्नी पूरे समय ही मॉ दुर्गा का नाम लेकर हर बात का निराकरण किये जाने की बात कहती रही, 20 मिनिट के अंतराल में भी उक्त 40 वर्षीय महिला द्वारा मॉ दुर्गा का नाम लेती रही और किसी की बात न सुनी।

सुबह से ही लगी न्याय मंदिर में पक्षकारों की भीड़
 मुख्यालय स्थित न्यायालयों सहित तहसील के न्यायालयों में ही आज पूर्वान्ह बेला से पहले ही पक्षकारों व न्यायिक कर्मियों की हलचल शुरू हो गई। पूरे देश में राष्टÑीय लोक अदालतें 23 नवम्बर को लगीं थीं परंतु मप्र में विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए राष्टÑीय लोक अदालत का आयोजन आज 30 नवम्बर को किया गया।
शनिवार पूर्वान्ह 10.30 बजे उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश अजय मानिकराव खानविलकर प्रशासनिक न्यायाधीश कृष्ण कुमार लाहोटी ने जिला न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश भरत पी माहेश्वरी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक गुप्ता ने राष्टÑपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर देश की पहली राष्टÑीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। लोक अदालत में जाने वाले पहले तो गंभीर मुद्रा में दिखाई दिए परंतु समझौता होते ही उनके चेहरे खिल गए। लोक अदालत पीठों में सुनवाई के पहले ही समझौता करके मामला निपटाने आए वहीं पक्षकार एक-दूसरे की मान मनौव्वल करते नजर आए। उच्च न्यायालय की पीठों में हजारों की तादाद में मामलों का निराकरण हुआ और इसके साथ ही आपसी सहमति से निराकृत हुए मामलो में पक्षकारों को पौधे भेंट किये गये।


ननि मेगा लोक अदालत में एक हजार से अधिक करदाता लाभांवित
.
मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार नगर निगम के सभी संभागीय कार्यालयों में आयोजित मेगा लोक अदालत में एक हजार से अधिक करदाता लाभांवित हुए। इन करदाताओं द्वारा संध्या 7 बजे तक 90 लाख रूपये से अधिक की राशि जमा की गयी। इस प्रकार निगम खजाने में 90 लाख रूपये की आय एक दिन में जमा हुई। मेगा लोक अदालत आयोजन के दौरान निगमायुक्त वेदप्रकाश द्वारा संभागों में जाकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गयी और अधिक से अधिक करदाताओं को राहत पहुंचाने के निर्देश प्रदान किये गये। निगमायुक्त द्वारा मौके पर अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि मेगा लोक अदालत में आने वाले हितग्राही एवं करदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो वे आसानी से बकाया करों की राशि जमा कर इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे। लोक अदालत में 821 करदाता सम्पत्तिकर के तथा 117 करदाता जलकर की राशि जमा करने पहुंचे। वहीं 70 भवन नामांतरण के प्रकरण, 80 कर आपत्ती के प्रकरण, 2 नवीन नल कनेक्शन के साथ ही अन्य सुविधाओं के लिए लगभग 50 से अधिक हितग्राहियों द्वारा भाग लिया जाकर मेगा लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण कराया गया। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार राष्टÑीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषकर करदाताओं को अधिभार में छूट देने का प्रावधान रखा गया था। जिसका भरपूर लाभ आज हितग्राहियों एवं करदाताओं  द्वारा उठाया गया। इस दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त व्ही व्ही एस गहरवार, एम.पी. सिंह, के साथ ही उपायुक्त परमेश जलोटे, राहुल सिंह, अंजू ठाकुर, प्रभारी उपायुक्त डी.के. चौबे, राजस्व अधिकारी दीप नारायण मिश्रा तथा सभी संभागीय अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही।

केंद्रीय जेल में लगी लोक अदालत
नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर में कार्यपालक अध्यक्ष राष्टÑीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के राष्टÑीय लोक अदालत हेतु 3 पीठों क्रमश: दिनेश मिश्रा रेल्वे मजिस्ट्रेट, कमलेश सनोदिया जेएमएफसी एवं मुकेशसिंह चौहान जेएमएफसी का गठन कर लोक अदालत आयोजित की गई। जिसमें 44 प्रकरणों का निराकरण किया गया। कार्यक्रम में अखिलेश तोमर जेल अधीक्षक, यूपी सिंह विधि अधिकारी, एएस सेंग, हुकुम सिंह आर्मो, रविशंकर सिंह उप जेल अधीक्षक, शिवपाल सिंह सहायक जेल अधीक्षक, एसएस नेगी, रामनाथ सिंह तोमर, राहुल चौरसिया, ओमप्रकाश दुबे, संदीप खरे, मदन लाल रैकवार तथा राजकुमार ने सहयोग प्रदान किया।


शासकीय निकायों में 25 हजार से अधिक प्रकरण निराकृत
शहर कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित अन्य शासकीय निकायों में शनिवार को मेगा लोक अदालत में 25 हजार 595 प्रकरण शामिल हुए। इनमें अपर कलेक्टर प्रथम के समक्ष 15, अपर कलेक्टर द्वितीय के समक्ष 8, एसडीएम   जबलपुर के समक्ष 3430, एसडीएम कुंडम के समक्ष 496, एसडीएम सिहोरा के पास 2090, एसडीएम ओमती के पास 340, एसडीएम कोतवाली के पास 1113, एसडीएम गोरखपुर के समक्ष 1221, एसडीएम रांझी के समक्ष 2515, अधीक्षक भू-अभिलेख के समक्ष 15, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के समक्ष 294, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय के समक्ष 1370, अपर संचालक उच्च शिक्षा जबलपुर के समक्ष 2855, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष  672 एवं उपसंचालक कृषि के समक्ष एक प्रकरण आया। इन न्यायालय में  6062 राजस्व संबंधी प्रकरण, 5811 दांडिक एवं 14722 अन्य मामलों के प्रकरण आए।

एसपी कार्यालय में पारिवारिक विवादों का हुआ समाधान
    पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर मे पुलिस अधीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र, के मार्गदर्शन में शनिवार को एएसपी (पश्चिम) सिद्धार्थ बहुगुणा की उपस्थिति में पारिवारिक विवादों के समाधान हेतु लोक अदालत का आयोजित की गयी। पहली बार म0प्र0 विधिक सहायता प्राधिकरण ने पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र को पारिवारिक/वैवाहिक विवादों, घरेलू हिंसा, सम्बंधी प्रकरणो के समाधान हेतु अधिकृत किया था, 3 न्यायपीठो के समक्ष 300 प्रकरणों को आपसी सहमती से समझौते हेतु सूचनापत्र प्रेषित किये गये थे, अथक प्रयासो के उपरांत 102 पारिवारिक विवादो का परस्पर सहमती से समाधान हो गया। बहुत बडी संख्या में पक्षकारो ने नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणो के समाधान में सहयोग दिया। न्यायपीठों में अंशुमान शुक्ला, प्रो0 हरि भटनागर, शांति बावरिया,गीता श्रीवास्तव , कर्नल आर. एस. मल्होत्रा, कर्नल आर.के. गोपाल, प्रदीप ड्योढिया, महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी यादव, डाक्टर योगिता राउते,  सुनीता पंच, संध्या मरावी, जयंती झारिया, ने निराकरण में योगदान दिया। वैवाहिक विवाद सम्बंधी 2 प्रकरणों में पक्षकारो का आपसी सहमति से समझौता उपरांत विवाह का पंजीयन कराने की सलाह दी गयी। छोटे बच्चो ने अपने माता पिता के विवादो के निराकरण में अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सफलता पूर्वक प्रथम बार आयोजन के लिये पुलिस अधीक्षक जबलपुर, हरिनारायणाचारी मिश्र, ने सभी को बधाई दी।


शहरी प्रत्याशियों से ज्यादा ग्रामीण प्रत्याशियों ने किया खर्च

जिला प्रशासन ने जारी किया चुनावी खर्च का ब्यौरा

विधानसभा निर्वाचन 2013 में चुनावी खर्च का ब्यौरा शुक्रवार को जिला प्रशासन ने जारी कर दिया। चुनावी खर्च में नजर डालें तो जिले में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्याशियों ने कहीं ज्यादा खर्च किए। खर्च में पाटन विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अजय विश्नोई 7 लाख 64 हजार 340 रुपए खर्च सबसे ऊपर हैं,
बरगी के कांग्रेस प्रत्याशी बाबू सोबरन सिंह करीब साढ़े 7 लाख रुपए खर्च कर दूसरे नंबर पर हैं पनागर के कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंद्र पटैल ने करीब 6 लाख रुपए खर्च कर तीसरे नंबर पर हैं। वहीं शहरी प्रत्याशियों को चुनावी खर्च ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों की तुलना में कम रहा। 
पाटन में अजय का चुनावी खर्च ज्यादा
पाटन विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अजय विश्नोई ने पहले चरण में 3 लाख 83 हजार 264, दूसरे चरण में 42 हजार 972 और तीसरे चरण में 3 लाख 38 हजार 194 का चुनावी खर्च प्रस्तुत किया। इस प्रकार चुनाव में उन्होंने कुल 7 लाख 64 हजार 340 रुपए खर्च किए। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश अवस्थी ने पहले चरण में 99 हजार 301, दूसरे चरण में 1 लाख 40 हजार 258 एवं तीसरे चरण में 1 लाख 57 हजार 760 रुपए खर्च किए। इस तरह उन्होंने 3 लाख 97 हजार 319 रुपए खर्च किए।
उत्तर मध्य विधानसभा में शरद का चुनावी खर्च ज्यादा
उत्तर मध्य विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सराफ ने पहले चरण में 57 हजार 230, दूसरे चरण में 1 लाख 97 हजार 999 और तीसरे चरण में 59 हजार 364 रुपए खर्च किए। इस तरह उन्होंने 3 लाख 14 हजार 593 हजार  रुपए खर्च किए। वहीं भाजपा प्रत्याशी शरद जैन ने पहले चरण में 42 हजार 290, दूसरे चरण में 1 लाख 94 हजार 465 एवं तीसरे चरण में 1 लाख 33 हजार 572 रुपए खर्च किए। इस तरह उन्होंने 3 लाख 70 हजार 327 रुपए खर्च किए। तीसरे नंबर पर यहां समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हीराबाई है जिन्होंने चुनावों में तीन चरणों में कुल 1 लाख 60 हजार 530 रुपए खर्च किए।
कैंट में चुनावी खर्च में चमन आगे
कैंट विधानसभा में चुनावों में कांग्रेस के सर्वेश्वर चमन श्रीवास्तव 4 लाख 1 हजार 703 रुपए खर्च कर चुनावी खर्च में सबसे आगे हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी अशोक रोहाणी ने तीन चरणों में कुल 3 लाख 39 हजार 890 रुपए खर्च कर दूसरे नंबर पर एवं  तीसरे नंबर पर बसपा के अनिल रैदास ने 1 लाख 10 हजार  78 रुपए खर्च किए।
पूर्व में लखन ने खर्च किए ज्यादा
पूर्व विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया ने तीन चरणों में करीब 4 लाख 13 हजार 960 रुपए खर्च कर सबसे आगे हैं वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर ने 3 लाख 31 हजार 187 रुपए खर्च किए।
पश्चिम में खर्च में बब्बू आगे
पश्चिम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने चुनाव में  3 लाख 90 हजार 802 रुपए खर्च किए, खर्च में दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत ने तीन चरणों में 2 लाख 65 हजार 224 रुपए चुनावों में खर्च किए। तीसरे नंबर पर शिवसेना के ठाड़ेश्वर महावर ने चुनावों में 1 लाख 51 हजार खर्च किए।
पनागर में चुनावी खर्च में रूपेंद्र आगे
पनागर विधानसभा में कांग्रेस के रूपेंद्र पटेल ने चुनाव में 6 लाख 5 हजार  543 रुपए खर्च कर चुनावी खर्च में सबसे आगे हैं दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी सुशील तिवारी इंदू ने 4 लाख 85 हजार 364 रुपए खर्च किए।
Ñसिहोरा में खर्च में जमुना आगे
सिहोरा में कांग्रेस प्रत्याशी जमुना मरावी ने तीन चरणों में 5लाख 5 हजार 701 रुपए खर्च कर चुनावी खर्च में पहले नंबर पर जबकि भाजपा प्रत्याशी जमुना मरावी 4 लाख 73 हजार 756 रुपए खर्च कर दूसरे नंबर पर हैं।
बरगी में खर्च में सोबरन आगे
कांग्रेस के बाबू सोबरन सिंह ने चुनाव में 7 लाख 13 हजार 605 रुपए खर्च कर चुनावी खर्च में पहले नंबर पर हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी जमुना मरावी ने 2 लाख  88 हजार 145 रुपए खर्च कर दूसरे नंबर पर हैं। जदयू प्रत्याशी सूरज जायसवाल 1 लाख 7 हजार 917 रुपए खर्च कर तीसरे नंबर पर हैं।










पाटन में समय पर हजारों घरों में नहीं पहुंचा राशन का गेंहू


अनाज का वाहन छोड़ भागा चालक, प्रबंधक लीड समिति, शुभम ट्रांसपोर्ट और आपूर्ति निगम के गोदाम प्रभारी को नोटिस

शासन की मंशा थी कि दीपावली के पहले उचित मूल्य दुकानों पर राशन का अनाज समय रहते पहुंच जाए लेकिन नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधन का निजी ट्रांसपोर्टरों पर भरोसा महंगा पड़ गया। 725 क्विंटल गेंहूं से भरा ट्रक छोड़कर भागे एक चालक की लापरवाही के चलते पाटन के बिजौरी राशन दुकानों से संबद्ध हजारों ग्रामीणों तक उचित मूल्य दुकानों का राशन का अनाज नहीं पहुंच पाया।  इस लापरवाही के चलते जो अनाज दीपावली के पहले पाटन के लीड बिजौरी में पहुंचना था वह 10 नवंबर को पहुंच पाया। इस मामले में घोर लापरवाही बरतने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम प्रभारी, लीड बिजौरी के प्रबंधक एवं शुभम टांसपोर्टर को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक आर. एस. ठाकुर द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। श्री ठाकुर ने बताया कि इन तीनों के जवाब आने के बाद इन पर वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।
29 राशन दुकानों में होना था आवंटन
इस मामले में श्री ठाकुर ने बताया कि करीब 725 क्विंटल गेंहूं में एपीएल के लिए 151 क्विंटल, बीपीए के लिए 48 क्विंटल, अंत्योदय कार्ड धाराकों के लिए 233 क्विंटल और एमडीएम कार्ड धारकों के हिस्से का 291 क्विंटल गेंहूं था। यह 30 अक्टूबर को ही उठा लिया गया था। लीड बिजौरी में यह अनाज 30 अक्टूबर को ही पहुंचाया जाना था जिसका वितरण 29 राशन दुकानों में होना था। लेकिन यह नहीं हो पाया। जिससे हजारों की तादाद में पाटन में निवास करने वाले एपीएएल, बीपीएल, अंत्योदय और एमडीएम कार्ड धारकों की दीपावली का पर्व फीका रहा।
दर्ज होेनी चाहिए एफआईआर
पाटन बिजौरी में जिन कार्ड धारकों को राशन दुकानों से दीपावली के पहले अनाज नहीं मिल पाया उन्होंने समय पर अनाज न मिलने से काफी नाराजगी जताई। पर्व के बाद राशन दुकानों पर पहुंचने के बाद जब उन्हें इसके कारण का पता चला तो अधिकांश ने मांग की कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का कृत्य करने का दुस्साहस न करे।
होगी वैधानिक कार्रवाई
अनाज ले जा रहे ट्रक चालक की लापरवाही से देरी हुई।
आर.एस. ठाकुर
नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

हालांकि अनाज दुकानों में 9 और 10 नवंबर को पहुंचा दिया गया। लापरहवाही बरतने वाले नागरिक आपूर्ति निगम गोदाम प्रभारी, प्रबंधक लीड बिजौरी समिति एवं शुभम ट्रांसपोर्ट को नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार, नवंबर 27, 2013

जमीनी विवाद के चलते दाग दी गोली


12 साल से चल रहा विवाद, घायल की हालत गंभीर

उसके परिजनों ने किसी समय एक जमींदार से जरुरत पड़ने पर अपनी 30 एक ड़ जमीन महज 50 हजार रुपए में गिरवी रखी। जमींदार की नीयत डाल गई और उसने जमीन की अपने नाम पर रजिस्ट्री भी करा ली। इस बात की जानकारी मिलने पर परिवार के एक सदस्य ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत कर इस रजिस्ट्री को निरस्त क्या कराया जमींदार उसकी जान का दुश्मन बन गया। दमोह जिले के नोहटा थानांतर्गत 12 साल से चले आर रहे जमीनी विवाद के चलते जमींदार आरोपी सदन अग्रवाल ने हत्या की नीयत से कुशमी, थाना कुम्हारी निवासी नागमझिा सिंह राजपूत(24) पर 19 नवंबर की शाम देसी कट्टे से गोली दाग दी। सीने में चलाई गई गोली बांई भुजा में लगने से बाल-बाल बचे नागमणि को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। नागमणि के भाई मकरध्वज राजपूत एवं उसके पिता उमाशंकर सिह राजपूत ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट नोहटा थाने में दर्ज कराई गई है।
4 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज
नोहटा थाना पुलिस के अनुसार नागमणि मंगलवार 19 नवंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे सगरा, सोगानी रोड तालाब के पास पहाड़ी टेक पर हमला तब किया गया जब वह कुशमी स्थित अपने घर जा रहा था। आरोपी पलदा चौराहा , दमोह निवासी सदन अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, देश यादव और छोटू यादव ने पहले नागमणि को रोका और बुरी तरह मारपीट की। किसी तरह जान बचाकर वहां से भागते नागमणि पर आरोपी सदन ने देसी कट्टे से फायर कर दिया।
आरोपी फरार, दे रहा है धमकिया
पीड़ितों ने बताया कि घटना के एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों पर शिकंजा नहीं कस पाई है जिसके चलते अब भी आरोपी लगातार उन्हें धमकियां दे रहा है। पेश से ड्राईवरी करने वाले नागमणि के साथ उसके परिजन भी इन धमकियों से दहशतजदा हैं। 
-------------

शोहदे की हरकतों से व्यथित छात्रा ने किया आत्मदाह

सिहोरा की घटना, थाने में की थी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई

सिहोरा थानांतर्गत दिनारी खमरिया निवासी एक 17 वर्षीय छात्रा ने बुधवार दोपहर रहस्यमय परिस्थितियों में आत्मदाह कर लिया। 90 फीसदी गंभीर रूप से जली किशोरी का उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह अब भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पुलिस और परिजनों के अनुसार किशोरी क्षेत्र में रहने वाले एक शोहदे के आतंक से त्रस्त थी। किशोरी के आत्मघाति कदम उठाने के बाद सकते में आई पुलिस ने आनन फानन में आरोपी संजय पटैल उर्फ संजू (20) वल्द रामजी पटैल को गिरफ्तार  कर लिया। इस घटना से परिजनों के साथ पूरे सिहोरा क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
दोपहर 12 बजे हुई घटना
एसडीओपी जेएस बिसेन ने बताया कि दिनारी खमरिया निवासी 17 वर्षीय किशोरी को बुधवार सुबह करीब 9 बजे शौच के लिए जाते समय आरोप संजय पटैल उर्फ संजू ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। वह किसी तह हाथ छुड़ा कर भागी इसी दौरान किशोरी के बड़े पिता को देख कर आरोपी भाग खड़ा हुआ। इस के बाद किशोरी दहशत में थी। किशोरी के माता पिता जैसे ही मजदूरी करने गए उसने सूने पन का लाभ उठाकर खुद पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। बिसेन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 363, 354 आईपीसी के साथ 3,4 बालकों के लैंगिक शोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
पहली बार नहीं की छेड़छाड़
किशोरी के परिजनों ने बताया कि बुधवार को आरोपी संजय पटैल द्वारा की गई छेड़छाड़ की घटना पहली बार नहीं हुई। इससे पूर्व वह करीब एक साल से किशोरी को प्रताड़ित कर रहा था जिसके चलते वह काफी परेशान रहती थी। आरोपी जब किशोरी को देखता फब्तियां कसता, उसका पीछा करता, उसका घर से निकलना मुश्किल कर दिया था जिसके चलते किशोरी ने ऐसा आत्मघाति कदम उठा लिया।
एक साल पहले भी की थी शिकायत

किशोरी के चाचा ने बताया कि एक साल पहले भी आरोपी युवक के आतंक के चलते परिजनों ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी युवक के परिजनों के खासे राजनीतिक रसूख के चलते पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही थी। किसी तरह पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की तो परिजनों पर उल्टे समझौता करने दबाव बनाने लगी। किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के दबाव के चलते उन्हें समझौता करने विवश होना पड़ा इससे आरोपी युवक के हौसले और बुलंद हो गए और वह लगातार किशोरी का आए दिन प्रताड़ित करने लगा।
स्तब्ध हैं परिजन और ग्रामीण
जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही किशोरी के पिता पेशे से मजूदर हैं। उनके चार बच्चों में किशोरी सबसे बड़ी थी जबकि उससे छोटे दो भाई और एक छोटी बहन भी है। कुशाग्र बुद्धि वाली किशोरी वर्तमान में खमरिया शासकीय स्कूल में कक्षा 10 वीं की छात्रा थी।
अब भी आरोपी के बचा रही सिहोरा पुलिस
एक तरफ किशोरी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है दूसरी तरफ सिहोरा थाना पुलिस अब भी अपने राजनीतिक आकाओं के हिकमत अमली में इस तरह जुटी है कि अब भी आरोपी को बचाने कोई कसर नहीं छोड़ रही। ये आरोप किशोरी के परिजनों ने लगाया।
एसडीओपी बता रहे आरोपी को नाबालिग
आरोपी को पुलिस बचाने का प्रयास कर रही है या नहीं इसकी पुष्टि करने सिहोरा एसडीओपी जेएस बिसेन से चर्चा की गई। परिजनों के आरोपों में काफी हद तक सत्यता पाई गई। जहां बिसेन आरोपी संजय पटैल उर्फ संजू को नाबालिग बताते हुए उसकी उम्र 17 साल बता रहे हैं वहीं एसपी हरिनारायणा चारी मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की आरोपी की नाबालिग नहीं बालिग है और उसकी उम्र 18 साल से अधिक है।

शुक्रवार, नवंबर 22, 2013

देश का इतिहास पता नहीं और देख रहे पीएम बनने का सपना: सिब्बल


शहर में फिर साधा मोदी और शिवराज पर निशाना

उन्हें देश का इतिहास का पता नहीं और इन दिनों वे देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। मंचों पर भाषणों में झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं वे कभी पत्रकारों से चर्चा में आमने सामने क्यों नहीं आते। हमने तो पहले भी कहा था कि राष्ट्रीय स्तरपर यदि आंकड़ों पर चर्चा करना है तो जनता के सामने डिवेड कर लीजिए जहां कहें वहां जिस भाषा में उचित समझें उस भाषा में। हम जो आंकड़े दे रहे हैं सही हैं श्री मोदी जो मिथ्या आंकड़े जनता के सामने रखे हैं उसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। ये कहना है कांगे्रस के राष्ट्रीय नेता और कानून मंत्री कपिल सिब्बल का। वे ग्वालियर के बाद शहर में पत्रकारों से एक अनौपचारिक चर्चा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने श्री मोदी के साथ शिवराज पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इतनी बेवकूफ नहीं कि जो ये लोग कहेंगे मान जाएगी।
कहां किया विनाश
उन्होंने भाजपा के दोनों नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कहते हैं कि हमने देश का विनाश कर दिया। श्री सिब्बल ने पूछा ये बताए तो सही कि कहां किया विनाश। उन्होंने कहा कि देश की आमदनी पिछले वर्षों में चार गुना बढ़ी है, 10 साल पहले केंद्र में भाजपा के शासन में जहां विदेशी पूंजी निवेश 24 मिलियन डॉलर से 222 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया है वहीं औसत वेतन में दो गुनी वृद्धि हुई है। श्री सिब्बल ने कहा कि देश में गरीबी घटी है, पूंजी बढ़ी है।
शहर में तो नहीं दिखा विकास
श्री सिब्बल ने कहा कि जिस विकास की शिवराज बात कर रहे हैं वह इस शहर में तो कहीं दिखाई नहीं दिया। सड़कों के हालात भी बत्तर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चे सबसे कमजोर है ये कैसा विकास है। खासतौर पर बच्चियों की भ्रूण हत्या का ग्राफ भी प्रदेश में बढ़ा है। 15 लाख आवासों में से 5 लाख लोगों को स्वच्छ पानी भी प्रदेश सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही है। मध्य प्रदेश एक लौता ऐसा प्रदेश है जहां कुपोषण 47 से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच गया है। प्रदेश की भुखमरी की समस्या इथियोपिया जैसी है। उन्होंने कहा कमाल कर दिया चौहान साहब, पूरे देश में जहां वृद्धा वस्था पेंशन 5 सौ रुपए से अधिक है वहीं यहां पर सिर्फ 150 से 200 रुपए दी जा रही है।
विज्ञापन में भी नहीं दिखा पा रहे प्रदेश के खेत, सड़क
उन्होंने कहा कि शिवराज कहते हैं कि केंद्र से राज्य को मदद नहीं मिल रही है तो वे जवाब दें कि वर्ष 2012-13 में केंद्र ने राज्य को जो 12 हजार 6 सौ करोड़ रुपए दिए थे वे कहां गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मामले में देश भर में पिछड़ा है, प्रदेश बलात्कार के मामलों में देश में अव्वल है, अपराध में अव्वल है और ऐसी बहुत सी उपलब्धियों को प्रदेश सरकार के खाते में हैं जिसका वे भूले से भी उल्लेख नहीं करते। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास हुआ ही था तो क्यों शिवराज को विज्ञापन में दिखाने के लिए प्रदेश की कोई सड़क और खेत नहीं मिला। वे क्यों झूठे विज्ञापन दिखाकर वोट मांग रहे हैं।
पानी, बिजली, सड़क मुद्दे पर रही असफल
उन्होंने कहा कि ये हम पर पानी, बिजली और सड़के के मुद्दे पर अंगुलियां उठाते थे, पिछले 10 सालों में इनकी सरकार भी इन मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है। प्रदेश में 13 हजार 474 लोगों ने आत्महत्या कर ली। प्रदेश भ्रष्टाचार के मामले में जरूर अव्वल रहा। न सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाई रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ बल्कि प्रदेश के 14 मंत्री 54 आईएएस अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए। अब उनके खिलाफ चार्ज शीट भी नहीं प्रस्तुत की जा रही है।
ये लोगों को गुमराह नहीं कर सकते
श्री सिब्बल ने दो टूक कहा कि झूठ का सहारा लेकर भाजपा नेता लोगों को गुमराह नहीं कर सकते। यह पार्टी हर इलेक्शन में लोगों को गुमराह करती है। उन्होंने कहा कि महंगाई राष्ट्रीय समस्या बन चुकी है।

कमजोर और दुर्बल है केंद्र सरकार: जोशी

 

शहर में सभा में कहां की वोट से बदल सकती है सूरत और सोच
चीन की सेना भारत की भूमि में घुस आती है और भारत के विदेश मंत्री को यह भारत चीन के मधुर संबंधों में किसी ‘मस्से’ की तरह नजर आती है। आतंकवादी देश में घुस कर भारतीय सिपाहियों की गर्दन काट कर ले जाते हैं और लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पाती। ऐसी सरकार के लिए कमजोर, दुर्बल के बजाए नपुंसक शब्द ज्यादा बेहतर लगता है। ये कहना है भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मानव संसाधन मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी का। वे शहर के कमानिया गेट में गुरुवार को आयोजित एक जनसभा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने जनता से कहा कि जल्द विधानसभा के बाद जल्द ही लोकसभा चुनाव होेने वाले हैं। जनता के वोट सूरतें भी बदल सकते हैं और सोच भी। उन्होंने कहा कि लोगों के वोट ही भविष्य की सूरतें और सोच का निर्धारण करेंगें। श्री जोशी ने कहा  अन्यथा बीमार, कमजोर, अशिक्षित व्यवस्था के चलते देश की सीमाओं पर इसी तरह आक्रमण होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा कहाँ से आता है और कहां जा रहा है इसकी जांच का जिम्मा उन्हीें के पास है। उन्होंने कहा कि जांच करते हुए उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मोबाईल तक में केंद्र सरकार ने 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए का घोटाला कर दिया, कॉमन वैल्थ में, रेलवे में अफसरों की नियुक्ति में, तेल में और कोयले में भी घोटाला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकान ने जल, थल, नभ हर क्षेत्र में घोटाला किया।
सीबीआई आज्ञाकारी तोता
श्री जोशी ने कहा कि सीबीआई जैसी संस्था सरकार के आज्ञाकारी तोते की तरह काम कर रही है। पहले ये भ्रष्टाचार करने की इजाजत देते हैं और फिर जांच को दबाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि ये लोग सुप्रीम कोर्ट को खत्म करने करने की बात न कहने लगें।
जनतंत्र बना धनतंत्र
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए जनतंत्र, जन तंत्र नहीं बल्कि धन तंत्र बन गया  है, उन्होंने कहा कि जनता का पैसा जनता का है। लेकिन इनका हिसाब ऐसा है कि इनका हाथ जनता की जेब में होता है और इसके बाद पूंजीपति के साथ होता है। श्री जोशी ने कहां की कांग्रेस आंकड़ों का खेल खेल रही है।
पीएम और राहुल पर साधा निशाना
श्री जोशी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम कहते हैं कि देश भर की आमदनी तीन गुना बढ़ गई है। उन्होंने जनता से सीधे सवाल पूछा कि क्या आपको ऐसा लगता है। श्री जोशी ने पीएम के उस वक्तव्य को भी आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों पर सबसे पहला हक अल्पसंख्यकों का बताया था। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि हवाई जहाज से चलने वाले नेता जमीन तो देखते हैं लेकिन जमीन के आदमी का दर्द हवाई जहाज से नहीं दिखाई देता। उन्होंनें कहा कि जनता को जमीनी नेता चाहिए जो उनका दर्द समझे।
कांग्रेस ने किया संस्कृति को नष्ट
उन्होंने कहा कि कांगे्रस ने भारत की संस्कृति का नष्ट किया और सांप्रदायिकता को बढ़ाया। उन्होनें कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, झारखंड-बिहार, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड का ही नहीं आंध्रप्रदेश का भी अकारण विभाजन कर दिया। उन्होंने कहा कि वे भाजपा पर तोड़ने का आरोप लगाते हैं वे तोड़ने की परिभाषा भी जानते हैं।

बुधवार, नवंबर 20, 2013

मौका परस्त है कांग्रेस- मोदी

शहर में सभा के दौरान कहा अंग्रेजों की तरह बांटो और राज करों के सिद्धांत पर काम कर रही कांग्रेस

जो पार्टी बार-बार मौका परस्त होकर बार-बार अपना नाम बदलती है निशान बदलती है उस पर कैसे विश्वास किया जाए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कभी यह इंडियन नेशनल कांग्रेस हो जाती है कभी इंडिकेट तो कभी सिंडीकेट, उन्होने कहा कि ‘कांग्रेस आई- कांग्रेस गई।’ उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस में ‘आई’ का अर्थ ‘इंदिरा’ हुआ करता था जो वर्तमान में ‘आई’ का मतलब ‘इटली’ है। पहले कांग्रेस का निशान दो बैल की जोड़ी था, बैल थे जो खत्म हो चुके हैं। फिर गाय,बछड़ा का निशान था जो बांग्लादेश चले गए। अब कांग्रेस का निशान हाथ है, उन्होंने कहा कि ये पहले हाथ दिखाते हैं, फिर मिलाते हैं, फिर हाथ चालाकी दिखाकर हाथ आजमाते हैं फिर हाथ की सफाई दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि ये दिखाते एक हाथ हैं और दोनों हाथों से माल बटोरते हैं। इस बार तो कांग्रेस को कोई नारा ही नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा ये नाम बदलते हैं, नेता बदलते हैं, निशान बदलते हैं लेकिन इनकी नीयत नहीं बदलती। इस देश को शिकायत इस बात की है। यह कहना है भाजपा के स्टार प्रचारक वेटिंग इन पीएम एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का। वे शहर में पडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सांसद राकेश सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष विनोद मिश्रा एवं सभी विधानसभाआें के भाजपा प्रत्याशी मौजूद थे। श्री मोदी ने आगे कहा कि वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस के ब्लड में हैं। उन्होंने कहा कि अगे्रज जो छोड़ कर गए थे इनके ब्लड में सारा भरा पड़ा है। कांग्रेस अंग्रेजो की तरह ही डिवाईड एंड रूल पॉलिसी पर बांटो और राज करो के सिद्धांत पर काम कर रही है। ये भाई को भाई, जाति को जाति, संप्रदाय को संप्रदाय से लड़ाते हैं। श्री मोदी ने कहा कि हमें हिंदूस्तान को आगे ले जाना है तो एकता भाईचारे से चलना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को जोड़ने का काम कर रही है।
मैंने सुना है प्रधानमंत्री आए थे
श्री मोदी ने अपनी शैली में जनता से सीधे संवाद करते हुए कहा कि मैंने सुना है प्रधानमंत्री आए थे, और आप लोग उनका देखने भी नहीं गए। उन्होंने लोगों से कहा कि कम से कम उन्हें देखने तो जाना था, उन्हें बोलते हुए देखने का सौभाग्य मिल जाता, आपने मौका गवाँ दिया, फिर ऐसे प्रधानमंत्री आपको देखने नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि शिवराज जब शहर आते हैं तो अब तक किए काम और अधूरे कामों की चर्चा करते हैं प्रधानमंत्री ने यह भी जरूरी नहीं समझा, रेलवे का काम अधूरा पड़ा है, शहर को टूरिजम में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि देश के पीएम से जो अपेक्षाएं जनता को होती हैं उन्होंने यहां आकर वैसा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विकास से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस और विकास का छत्तीस का आंकड़ा है। कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक की राजनीति आती है। उन्होंने कहा कि शिवराज के शासन काल में महज 10 वर्षों में प्रदेश का टूरिजम देश का 5 फीसदी हुआ जो कभी राजस्थान का हुआ करता था। मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य घोषित करने का कलंक भी शिवराज ने धो दिया। कांग्रेस ने पिछले 50 सालों में सड़कों पर जितने गड्ढ़े दिए शिवराज को दस साल तो उन्हें भरने में लग गए।
गुजरात से आगे निकलेगा मप्र
उन्होंने कहा कि गुजरात में विकास का कारण मोदी नहीं बल्कि गुजरात की जनता है जिसने तीसरी बार भाजपा को सत्ता में आने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश की जनता भाजपा को मौका देती है तो प्रदेश विकास में गुजरात से भी आगे निकल जाएगा, क्योंकि हम एक दूसरे से इस मामले में प्रतिस्पर्धा करते हैं। जबकि कांग्रेस भ्रष्टाचार, लूट, खसोट की प्रतिस्पर्धा करती है।
सी का मतलब करप्शन
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के सी का मतलब करप्शन है। पूरी एबीसीडी इनके घोटालों से भरी पड़ी है, ए फॉर आदर्श घोटाला, बी फॉर बोफोर्स, सी फॉर कोल, उन्होंने कहा कि कोल में से हम बिजली बनाते हैं ये पैसा निकालते हैं और स्कूल के बच्चों की तरह फाईल भी गुमा देते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह फाइल खोई है उसी तरह हिन्दुस्तान से कांग्रेस भी खो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वादा खिलाफी के लिए मशहूर हे। रूपया आईसीयू में पड़ा है। अब तो ये दखना होगा कि रूपया गिरता है या दिल्ली की सरकार की आबरू। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से पूछो की तुम्हारे राज में बिजली कहां थी। 50 सालों में 4 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन हुआ और शिवराज ने 10 सालों में 10 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन कर दिया।
गणतंत्र नहीं घरतंत्र
उन्होंने कहा कि शहर में डिफेंस की फैक्ट्री होने के बावजूद केंद्र की सरकार आयुधों की यहां निर्माण कराने के बजाए कथित तौर पर कमाई के लिए आयात को बढ़ावा दे रही है। श्री मोदी ने कहा कि जल, थल और नभ किसी क्षेत्र को इन्होंने नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश चलाने में नहीं कारोबार चलाने में विश्वास है। इनके लिए ‘गणतंत्र’ नहीं ‘घरतंत्र’ है जो एक ही घर, परिवार से संचालित होता है। उन्होंने कहा कि हम गणतंत्र को गुणतंत्र के साथ जोड़ना   चाहते हैं। इन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने मैनीफेस्टो में 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही लेकिन किसी को रोजगार नहीं दिया। उन्होंने कहा कि झूठे वादे करने वालों को सत्ता में आने का अधिकार नहीं।
फिर बोले ‘शहजादे’
श्री मोदी उद्बोधन दे रहे थे इसी दौरान जनता ने शहजादे का नारा लगाया। उन्होंने भी चुटकी लेते हुए कहा कि इन दिनों शहजादे बड़े सोशल सार्इंटिस्ट बन गए हैं वे कहते है कि गरीबी कुछ नहीं होती यह केवल मन की एक अवस्था, स्टेट आॅफ मार्इंड है। उन्होने कहा कि ठंड, गर्मी, बाढ़, बीमारी के कहर बढ़ने से मरने वाला व्यक्ति गरीब होता है, उन्होंने कहा कि जिन्होंने बचपन में ही सोने की चम्मच से खाना खाया हो वे गरीबी क्या जाने। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के प्लानिंग कमीशन ने गरीबी का मजाक बना कर रख दिया। हमारी कोशिश होती है कि व्यक्ति भले ही गरीबी में पैदा हुआ हो लेकिन गरीबी में न मरे। हम गरीब को दरिद्र नारायण मानकर पूजा करते हैं। हम विकास की राजनीति नहीं राष्ट्रनीति, देश की भलाई करने वाले लोग हैं।
हम पर भी है माँ नर्मदा की कृपा
श्री मोदी ने सिर झुकाकर जनता जनार्दन को नमन करते हुए कहा कि जिस माँ नर्मदा की कृपा आप पर है उसी की कृपा हम पर भी बनी हुई है। श्री मोदी ने कहा कि यदि माँ नर्मदा की कृपा न होती तो गुजरात आज रेगिस्तान होता। यही वजह है कि उन्होंने माँ नर्मदा के प्राकट्य स्थल अमरकंटक में शहडोल की माटी को नमन किया। माँ दुर्गावती की वीर भूमि के साथ उन्होंने शहर को 55 ताल तलैयों  की भूमि कहते हुए प्रणाम करते हुए चुटकी लेते हुए कहा कि 55 ही हैं न वरना इस पर भी अगले दिन चर्चाओं का विषय बने।
स्व. रोहाणी को किया याद
उन्होंने कहा कि पिछली विधानसभा में भी वे शहर आए तब उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी भी थे। उन्होंने कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।
वोट से लिखेंगे भाग्य रेखा
श्री मोदी ने कहा कि 25 नवंबर को आप वोट डाल कर मध्यप्रदेश की भाग्य रेखा लिखने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कैसे आगे बढ़ेगा, हिन्दुस्तान की विकास यात्रा में प्रदेश कैसे योगदान देगा, आदिवासी, दलित, गरीब, परिवारजन, गाँव, खेत, खलिहान सभी का ध्यान रख कर मतदान करें। उन्होंने कहा कि वोट देते समय कांग्रेस के कारानामों और बीजेपी प्रयासों को ध्यान में रख कर वोट करें।
वोट बैंक की राजनीति ने किया देश को तबाह
श्री मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति ने देश को तबाह कर दिया। जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं विकास की बात आते ही उन्हें बिच्छू काट जाता है। उन्होंने कहा कि हम कब तक सुनते रहेंगे।
------------------------


  हर मोर्चे पर विफल रही काँग्रेस: राजनाथ सिंह

आजादी के बाद सत्ता में आने का मौका कांग्रेस को मिला लेकिन कांग्रेस आजादी के 70 सालों में कांग्रेस के हर प्रयोग विफल रहे। कांग्रेस के शासन काल में आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार ही नहीं बढ़ा बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बजार में भी भारत की साख गिरी है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह का वे शहर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने अब्राहम लिंकन के जनता का जनता के लिए जनता द्वारा शासन की बात का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस इस अवधारणा पर भी असफल रही है और सिर्फ एक ही परिवार के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गई है। कांग्रेस की मंशा सारे संसाधनों को झौंक कर सिर्फ सरकार बनाने की होती है। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं में काफी परिवर्तन आया है अब आयोग को आॅनलाईन वोटिंग प्रारंभ करनी चाहिए।
खत्म हुआ निवेश का माहौल
श्री सिंह ने कहा कि भारत में कोषिय घाटा नियंत्रण से बाहर हो चुका है। आलम ये है विदेशी पूंजी के साथ देश की पूंजी भी बाहर जा रही है। उनहोंने कहा कि देश में पूंजी निवेश का माहौल पूरी तरह खत्म होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व एक विचारधारा है।
नक्सलवाद राष्ट्रीय समस्या
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद कोई राज्य की समस्या नहीं बल्कि राष्ट्रीय समस्या है इसे हल करने के लिए समग्र कार्य योजना बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनकर जब रक्षा मंत्री पी चितंबरम ने कहा था कि नक्सलवाद को खत्म करने की बात कही थी तब उन्हें अच्छा लगा था लेकिन इस बात का भी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने खिलाफत की थी।
केंद्र ने हमेशा किया भेदभाव
श्री सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश हो या छत्तीसगढ़ कोई भी राज्य केंद्र से आर्थिक मदद चाहता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा भेदभाव की राजनीति अपनाई। हाल ही में पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि प्रदेश को 83 हजार करोड़ रुपए दिए। इस बात पर श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में फिगर उनके पास नहीं हैं। उन्होंने आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंके जाने की घटना की भर्त्सना की।
भारत रत्न के योग्य थे अटल
उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहती। बस लोगों पर विश्वास है। श्री सिंह ने कहा कि भारत रत्न सचिन तेदुलकर और एक वैज्ञानिक को दिए जाने से उन्हें कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई की छवि न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी है उन्हें भी यह पुरस्कार दिया जा सकता था।
...अरे राम-राम
दिग्विजय सिंह का नाम आते ही श्री सिंह के मुंह से ‘अरे राम-राम’ निकल गया। उन्होंने कहा कि उनका नाम आते ही रुक जाना बेहतर है। ‘खूनी पंजा’ मुद्दे पर उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने किसी व्यक्ति पर कोई टिप्पणी नहीं की।
तैयार कर रहे विजन डॉक्यूमेंट
रक्षा मामले में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश सचिव के भारत में आने के बाद जब उन्होंने विदेशी दूतावास में हुर्रियत नेताओं से चर्चा की बात कही तो इसका उन्होंने भी विरोध किया। यह सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हिसाब से भी उचित नहीं था। उन्होंने कहा कि भाजपा विजन डाक्यूमेंट 2025 तैयार करा रहा है। राय-परामर्श करके विकास किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद राकेश सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष विनोद मिश्रा, ग्रामीण अध्यक्ष मनीष दुबे सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। इस दौरान शहर के भाजपा प्रत्याशियों से भी उन्होंने परिचय प्राप्त किया।

10 सालों में प्रदेश नहीं भाजपा के मंत्रियों का हुआ विकास: निरूपम


पूर्व विधानसभा के कटरा अधारताल कटरा तिराहे पर हुई आमसभा, सतीश चतुर्वेदी ने भी दिखाए तेवर

                      
भारतीय जनता पार्टी के शिवराज सिंह चौहान जिस विकास की बात करते हैं वह तो प्रदेश में कहीं नजर नहीं आता हाँ यह बात जरूर है कि पिछले 10 साल के भाजपा शासन काल में प्रदेश सरकार के सारे मंत्रियों का विकास जरूर हुआ  है। यह कहना है कांग्रेस के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के सांसद संजय निरूपम का। वे यहां अधारताल में कांग्रेस प्रत्याश लखन घनघोरिया के समर्थन में आयोजित  आम सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल होते हुए जिस सादगी से विधायक लखन घनघोरिया ने क्षेत्र में कार्य किया और लोकप्रिय हुए उसे कायम रखने के लिए जनता से अपील की कि उनका दोबारा चयन करें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में करोड़ों रुपए की राशि सिर्फ विज्ञापनों में उड़ा दी। पिछले चुनावों में भी भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए 24 घंटे गांवों में बिजली देने की बात कहीं लेकिन हालात ये हैं कि गांवों में एक घंटे भी बिजली मुश्किल से मिल पा रही है। कि लाडली और अन्य नामों से बच्चियों के लिए योजना चलाई लेकिन आंकड़े उठाकर देखें पिछले 10 सालों में जिस तरह प्रदेश में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों के अनुपात में जो कमी आई वो पूरे देश में सबसे कम हैं। प्रदेश में 42 प्रतिशत बच्चे कुपोषण का शिकार बन गए। किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की थी बाद में एक किसान का भी कर्ज माफ नहीं किया। श्री निरूपम ने कहा कि प्रदेश  में इसके   बावजूद भाजपा नागरिकों के आंखों में धूल झौंक रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अनेक सीएम प्रदेश देख चुकी है लेकिन अब तक किसी कांग्रेसी सीएम को अपने घर में नोट गिनने की मशीन नहीं खरीदनी पड़ी। उन्होंने कहा कि सीएम ही नहीं सीएम के साले और भाईयों के कारनामों की तो सीडी भी जारी हो चुकी है। सभा के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के पर्यवेक्षक सतीश चतुर्वेदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, आजम खान, टीकाराम कोष्टा सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे विवादित
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के पर्यवेक्षक सतीश चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस को उनसे बेहतर कोई समझ नहीं सकता क्योंकि वो उसी क्षेत्र से 25 सालों तक नागपुर के उस क्षेत्र से विधायक चुने गए जो संघ का मुख्यालय कहलाता है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘सौगंध राम की खाते हैं हम मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे’ उन्होंने कहा कि भाजपा में ऊपर से नीचे तक प्रतिनिधियों में कथनी और करनी में फर्क रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसका पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रिश्वत खोरी में तिहाड़ जेल में बंद है। दूसरा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर इंकम टैक्स का छापा किसी से छिपा नहीं है और तीसरा अध्यक्ष वह है जिसे भ्रष्टाचार की वजह से इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने कहा जो देश का इतिहास नहीं जानते वे देश का भविष्य निर्माण भी नहीं कर सकते।

सोमवार, नवंबर 18, 2013

लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर लेखापाल

 (लोकायुक्त पुलिस की टीम के साथ आरोपी लेखापाल काली जैकेट में )

पेंशन, ग्रेज्युटी और जीपीएफ के लिए 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

 एक कर्मचारी से पैंशन, ग्रेज्युटी और जीपीएफ के लिए रिश्वत की मांग कर रहे शहर के जल संसाधन विभाग के बड़े बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। इस कार्रवाई में विशेष बात ये रही कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कस्तूरबा गांधी महिला छात्रावास के सामने स्थित सिंचाई विभाग के  कार्यालय में जैसे ही लोकायुक्त पुलिस पहुंची वहां इस तरह हड़कंप मच गया कि मुख्य अभियंता सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय से भाग खड़े हुए। कार्रवाई के दौरान कार्यालय में हड़कंप के साथ दहशत का माहौल ऐसा था कि लोकायुक्त पुलिस की टीम भी दंग रह गई।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग की गोटेगाँव शाखा अमीन के पद पर प्रार्थी पदस्थ विजय कुमार वर्मा ने लोकायुक्त पुलिस से इस मामले में शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि श्री वर्मा 31 जनवरी को रिटायरमेंट होना है। रिटायरमेंट के बाद पैंशन, ग्रैज्युटी और जीपीएफ आदि फंड्स को नियत करने के नाम पर बड़े बाबू द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत में कहा गया था कि फंड्स क्लियरेंस के नाम पर बड़े बाबू अर्थात कार्यालय में लेखापाल के पद पर पदस्थ आरोपी विजय कुमार शर्मा उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं। वाले
12 से 8 पर तय हुआ सौदा
शिकायत कर्ता विजय कुमार वर्मा ने बताया कि पहले आरोपी श्री शर्मा उनसे फंड्स क्लियर करने के नाम पर 12 हजार रुपए मांग रहे थे। काफी गुजारिश के बाद वे 10 हजार रुपए से एक रूपए कम करने तैयार नहीं थे, किसी तरह वे 8 हजार रुपए पर माने। इसी तय शुदा रकम की पहली किश्त 5 हजार रुपए  सोमवार को लेकर श्री वर्मा, लेखापाल के पास पहुंचे थे। लेखापाल कार्यालय में लोकायुक्त की टीम पहले से घेराबंदी जमाए हुए थी। जैसे ही श्री वर्मा ने लेखापाल विजय शर्मा को रकम दी, लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।
ये थे टीम में शामिल
सोमवार को की गई कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त पुलिस की टीम में डीएसपी सतीश मिश्रा, एन.एस. धु्रवे के साथ निरीक्षक प्रभात शुक्ला, अजय तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक तिवारी एवं आरक्षक राकेश, युनूस एवं नरेंद्र मौजूद थे। 
शिकार बन चुके हैं कई ‘अमीन’
सिंचाई विभाग के सूत्रों की माने तो इस कार्यालय में विजय वर्मा कोई पहले शिकार नहीं हैं, इससे पहले भी कई‘अमीन’ लेखापाल ही नहीं इस कार्यालय में पदस्थ अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों की रिश्वत की डिमांड को पूरा कर चुके हैं। यह बात अलग है कि अब तक किसी ‘अमीन’ या अन्य कर्मचारी ने अपनी आवाज इस तरह बुलंद नहीं की। विभागीय सूत्रों ने बताया कि यही वजह थी कि लोकायुक्त पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्रवाई के दौरान विभाग से सारे अधिकारी-कर्मचारी भाग खड़े हुए।

दूसरी सूची जारी होने पर 123 से आगे बढ़ जाएगा खाली सीटों का आंकड़ा

 मामला फर्जी तरीके से मेडिकल में प्रवेश लेने वाले मुन्नाभाईयों का
एसटीएफ जल्द जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट

एसटीएफ द्वारा की गई जांच पड़ताल में नये सिरे से जिन मुन्नाभाईयों के नाम सामने आये हैं उनका पता अभी नहीं चल पाया है लेकिन दूसरी लिस्ट की भनक लगते ही मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि दूसरी लिस्ट आने के बाद मेडिकल कॉलेजों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। सरकारी, प्राइवेट और डेंटल कॉलेजों की अभी 123 सीटें खाली हैं। मुन्नाभाईयों की दूसरी सूची आने के बाद खाली सीटों की संख्या और बढ़ सकती है।
फर्जीवाड़ा कर जबलपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने वाले मुन्नाभाईयों के खिलाफ पुलिस ने भले ही एफआईआर दर्ज कर ली है पर मेडिकल प्रशासन ने उन्हें अब तक निलंबित नहीं किया है। उधर यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि जब मुन्नाभाईयों के खिलाफ कार्यवाही की रूपरेखा महीनों पहले बन चुकी थी फिर पुलिस ने उन्हें भागने का मौका क्यों दिया। अब मुन्नाभाईयों की गिरतारी पुलिस के लिए सिरदर्द बन जाएगी। बताया जाता है कि मेडिकल प्रशासन द्वारा महीनों पूर्व शासन व व्यापम को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया गया था किंतु एफआईआर दर्ज करने में गढ़ा पुलिस ने हददर्जे की लेटलतीफी की। विश्वसत सूत्र के कहे अनुसार इन मुन्नाभाईयों को बचाने तमाम कोशिशें की गर्इं, जिसको लेकर राजनैतिक दबाव भी प्रभावी रहे लेकिन अंतत: पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। उधर भोपाल सूत्रों ने बताया कि पीएमटी फर्जीवाड़े की दूसरी लिस्ट भी जारी होने वाली है। इस सूची में भी अनेक मुन्नाभाईयों के नाम दर्ज हैं। एसटीएफ द्वारा की गई जांच पड़ताल में नये सिरे से जिन मुन्नाभाईयों के नाम सामने आये हैं उनका पता अभी नहीं चल पाया है लेकिन दूसरी लिस्ट की भनक लगते ही मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि दूसरी लिस्ट आने के बाद मेडिकल कॉलेजों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। सरकारी, प्राइवेट और डेंटल कॉलेजों की अभी 123 सीटें खाली हैं। मुन्नाभाईयों की दूसरी सूची आने के बाद खाली सीटों की संख्या और बढ़ सकती है। अब खाली सीटों पर एडमिशन की उमीद नहीं है। इससे मेडिकल कॉलेज भी परेशान हैं। अभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 43 सीटें खाली हैं। सरकारी मेडिकल् कॉलेजों में एमबीबीएस की 58 और बीडीएस की 22 सीटें खाली हैं। कुल खाली सीटों की संया 123 है।
करीब 92 संभावित मुन्नाभाई और शामिल
भोपाल सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ द्वारा तैयारी की गई मुन्नाभाईयों की दूसरी सूची में करीब 92 नाम शामिल हैं। इन मुन्नाभाईयों में ज्यादातर पैसे खर्च कर पीएमटी की परीक्षा में पास हुए हैं जिनमें से अधिकांश चिकित्सा महाविद्यालयों में अध्ययनरत हैं। जल्द ही एसटीएफ यह सूची व्यापमं को सौंप सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले एसटीएफ ने 345 मुन्नाभाइयों की लिस्ट व्यापम को सौंपी थी। इसके बाद व्यापमं ने इनकी परीक्षा निरस्त कर दी थी। परीक्षा निरस्त होने के बाद मेडिकल कॉलेजों से 84 विद्यार्थियों को बाहरकर दिया गया है।
सप्ताह जारी हो सकती है लिस्ट
भोपाल सूत्रों ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पीएमटी फर्जीवाड़े में शामिल मुन्नाभाइयों की दूसरी सूची भी तैयार कर ली है जो संभवत: इसी सप्ताह जारी हो सकती है। व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने भी सूची मिलते ही की जाने वाली कार्यवाही की रूपरेखा तैयार कर ली है। एसटीएफ ने पीएमटी फर्जीवाड़े में पकड़े गए डॉ. संजीव शिल्पकार और अन्य से पूछताछ के आधार पर दूसरी लिस्ट बनाई है।   



रविवार, नवंबर 17, 2013

26 मुन्नाभाईयों पर प्रकरण दर्ज


सभी मेडिकल कॉलेज के हैं छात्र, धोखाधड़ी के मामले में तलाश शुरू

फर्जी तरीके से नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एडमीशन लेने वाले 26 मुन्नाभाईयों के खिलाफ रविवार को धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया। टीआई गढ़ा श्री बी एस राजपूत ने बताया कि शनिवार को डाक्टर वी.के. गुहा, सह प्राध्यापक मेडिकल कालेज द्वारा डीन मेडिकल कालेज के द्वारा हस्ताक्षरित एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की गयी। शिकायत में कहा गया कि पीएमटी प्रवेश परीक्षा 2008-2009 में प्रवेश के लिए चंद्र प्रकाश   सिंह, मनोज कुमार उईके,  कु प्रियका मरावी,  राजेश कुमार आर्मेा,  राकेश कुमार उद्दे, कु0 संध्या परस्ते,  शैलेन्द्र परस्ते, अनिल कुमार मौर्य, कुलदीप पवईया,   शैलष कुमार, विवेक मामोरिया, नागेन्द्र राजपूत,  सुनील मण्डलोई, मुलेन्द्र सिह सैयाम, राजकुमार ध्ुार्वे,  संजीव कुमार यादव, अरविंद कुमार, ज्योतिरादित्य मरावी, अर्जुन सिंह,  नटवर लाल चैहान, सोनाली श्याम, पिंकी निगवाल,  नितेश कुमार सिंह, संदीप कुमार सैयाम, भूरा सिंह पिप्पल, राजकुमार साहू के द्वारा  मूल दस्तावेज में बेईमानी से छल कपट कर कूट रचना कर गलत फोटो लगाकर मेडिकल कालेज जबलपुर मे प्रवेश लिया गया और इस तरह सभी ने धोखाधडी की गयी । शिकायत पर  सभी 26 आरोपियों के विरूद्ध धारा 419,420 भादवि एवं 3/4 परीक्षा अधिनियम 1982 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया। 

नकारात्मक राजनीति कर रही है भाजपा

 

मनमोहन सिंह ने शहर में ली जनसभा, केंद्र की योजनाओं गुणगान के साथ मोदी का नाम लिए बिना साधा निशाना

देश में भाजपा के शीर्ष नेता नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। ऐसा क्यों हुआ और कौन इसका जिम्मेदार है उन्हें जवाब देना होगा। यह लोकतंत्रात्मक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं। सत्ता के उत्साह में सिर्फ दूसरों की निंदा, व्यक्तिगत आरोप, दूसरों की नीचा दिखाने की भाजपा की राजनीति न जाने देश को किस दिशा में ले जाएगी। ये कहना है देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का वे जबलपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल क्रीड़ांगन में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित आम सभा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के एक नेता ऐतेहासिक तथ्यों को तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत कर रहे हैं। मनमोहन ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को पद या अन्य जिम्मेदारी दी जाती है तो उसे कुछ बोलने से पहले सोच विचार करना चाहिए। बीजेपी सिर्फ अवरोध, अपमान और असत्य की नकरात्मक राजनीति कर रही है। यही नही विकास के पुल भी बांध रही है। मनमोहन ने कहा कि भाजपा को इस बात का इल्म नहीं कि उनकी इन्हीं हरकतों की वजह से 17 साल उनका साथ देने वाली पार्टी भी उनका साथ छोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा वही पार्टी है जिसे सरदार पटेल ने सांप्रदायिक करार देते हुए रोक लगाई थी। 1191 में देश के आर्थिक विकास का इसी पार्टी ने विरोध किया यही नहीं कंप्युटरी करण का भी पुरजोर विरोध करने वाली यही पार्टी थी। भाजपा का इतिहास उठाकर देख लें इनकी कोई उपलब्धियां नहीं है। इनकी प्रारंभ से अब तक सकारात्मक विचारधारा नहीं रही। उन्होंने दो टूक कहा कि जिस पार्टी की सोच अलगाववादी है उसे फिर मौका न दें। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को सोच समझ कर वोट कर प्रदेश में जो निराशा का माहौल फैला है उसे दूर करें और कांग्रेस के हाथ मजबूत करें। सभा में केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रकाश मोहन, प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा और नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।
मनमोहन ने तोड़ा मौन
मनमोहन ने अपने उद्बोधन की शुरूआत सेठ गोविंददास और पंडित रविशंकर शुक्ल को याद करते हुए की। मनमोहन ने शहर के मतदाताओं से अपील की कि कुछ दिनों से नेताओं की बहुत बातें आपकों सुनने मिल रहीं हैं उन्होंने अनुरोध किया कि सभी जांच परख कर मताधिकार का प्रयोग करें। मनमोहन ने कहा कि वे यूपीए सरकार के कार्यों का रिकार्ड आपके सामने प्रस्तुत करने आए हैं। उन्होंने कहा कि देश के महान नेताओं ने जिस देश की कल्पना की थी उसी को साकार करने की दिशा में वे तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि हमारी उपलब्धियां आपके सामने है। उन्होंने कहा कि देश की गरीबी पहले की तुलना में 3 गुना घटी, भारत के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुर्इं। 2 साल से देश में पूरी तरह से पोलियो पर काबू पा लिया गया। शिक्षा से लेकर भोजन का भी कानून बना। हर रोज देश के 11 करोड़ बच्चों को खाना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  देश में शैक्षणिक संस्थानों की संख्या के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता में भी बढ़ोत्तरी हुई। उन्होंने कहा कि देश की आबादी का बड़ा हिस्सा गांवों में रहता है सरकार के प्रयासों से किसानों की आमदनी में दुगने से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी के साथ रिकार्ड पैदावार हुई। मनरेगा के जरिए 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हर पांचवे घर के व्यक्ति को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि किसी भी योजनों को बनाते से समय मध्यप्रदेश का भी ध्यान रखा जाए इस बात का ध्यान कमलनाथ इस बात का ध्यान रखते हैं। मनमोहन ने कहा कि 2004 से 2013 तक मनरेगा, सर्व शिक्षा अभियान के लिए मध्यप्रदेश को 83 हजार करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई। मध्यप्रदेश के विकास के लिए प्रदेश सरकार को पिछले वर्ष 18 हजार 22 सौ करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई जिससे ग्वालियर बायपास, एनटीपीसी प्रोजेक्ट, अमलाई, भोपाल से बीना रेलवे लाईन आदि का कार्य हो रहा है जिसके 2016 तक पूर्ण होने की संभावना है।
प्रदेश ने नहीं उठाया केंद्र की योजनाओं का लाभ
मनमोहन ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों के लिए जो योजनाएं बनाती है मध्यप्रदेश  सरकार ने इन योजनाओं का लाभ नहीं उठाया। प्रदेश में लिंग अनुपात 932 से 312 पर आ गया है। आम आदमी की आय देश के 22 राज्यों से पीछे चल रही है। सड़कों हालात खराब हैं न जाने प्रदेश की भाजपा सरकार किस विकास की बात कर रही है।


शनिवार, नवंबर 16, 2013

खतरे में है प्रजातंत्र की विश्वसनीयता: दिग्विजय





बरगी विधानसभा में की आमसभा
                                              
भारतीय जनता पार्टी के नेता कहते कुछ हैं करते कुछ यही वजह है कि वर्तमान में लोकतंत्र की विश्वसनीयता खतरे में है, कांग्रेस जो कहती है वो करती है। 5 हॉर्स पावर बिजली की बात हो या एक बत्ती कनेक्शन की, शिक्षित बेरोजगारों की पंचायतों में नौकरी की बात हो या पट्टे देने की, 1993 से अब तक हमने जो कहा सो कर के दिखाया है। यह कहना है कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का वे बरगी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बाबू सोबरन सिंह के समर्थन में तेवर में आयोजित जनसभा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 2003 के चुनावों में नरेंद्र मोदी ने मप्र को गुजरात से बिजली देने का वादा किया, शिवराज ने किसानों के कर्ज माफ करने, बिजली देने जैसी 8 हजार घोषणाएं की, जिनमें से एक भी पूरी नहीं हुई।
पंचायतों में प्रति व्यक्ति खर्च आठ सौ
दिग्विजय ने कहा कि शिवराज ने अपने निवास पर कई नाईयों, मोचियों सहित अन्य लोगों की पंचायतें की, इनमें प्रति व्यक्ति को दो तीन मिठाईयां और चाय पिलाई गई। इन पंचायतों में जो घोषणाएं हुई उन पर आज तक लिखित आदेश जारी नहीं हुए। ऊपर से प्रति व्यक्ति 50 से 60 रुपए तक आने वाले खर्च को 800 रुपए दर्शाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इसी तरह के फर्जीवाड़ों में जुटी रही। बीपीएल सूची में गरीबों के नाम नहीं कथित तौर पर भाजपा के दलालों और पूंजीपतियों के नाम जोड़े गए। केंद्र से सस्ती दरों पर जो अनाज भेजा गया उसमें से जनता को मिलना 35 किलो चाहिए था लेकिन 18 किलो अनाज की कालाबाजारी हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा तुम भी खाओ हमें भी खिलाओं के सिद्धांत पर काम कर रही है।
शिवराज, अजय करे मानहानि का दावा
दिग्विजय ने कहा कि अजय विश्नोई ने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए भयंकर भ्रष्टाचार किया। इसी तरह शिवराज सिंह चौहान के परिवार के लोगों की स्थिति ये है कि गुरुवार को ही उनके भाई नरेंद्र सिंह द्वारा 20 लाख रुपए एक ठेकेदार से मांगे जाने की सीडी जारी हुई है। उन्होने कहा कि शिवराज सिंह का पूरा परिवार रेत के ठेके में शामिल है। दिग्विजय ने आरोप लगाया कि लक्ष्मीकांत शर्मा के कार्यकाल में व्यापम में 1 हजार मुन्नाभाईयों को एमबीबीएस कराने की कोशिश की गई। कंट्रोलर पंकज द्विवेदी सहित अधिकांश मुन्नाभाई भी हवालात में बंद हैं। उन्होंने दावा किया कि पंकज के कॉल रिकार्डस चैक किए जाए कि उन्हें घोटालों के दौरान कितने फोन सीएम आवास से आए थे। उन्होंने कहा कि तीनों नेताओं में सामर्थ्य है तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा करें। उनके पास इसके  पुख्ता प्रमाण मौजूद हैं।
मुक्त होगी सीलिंग की भूमि
दिग्विजय ने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आती है तो सीलिंग भूमि को मुक्त किया जाएगा। पांच हार्स पावर की बिजली किसानों को मुफ्त मिलेगी और विधवा एवं विकलांग पेंशन को डेढ़ सौ रुपए से बढ़ाकर साढ़े 7 सौ रुपए किया जाएगा।
खतरे में हैं राजनाथ
मोदी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि केशु भाई पटेल, शंकर सिंह बाघेला, लालकृष्ण आडवाणी, हीरेन पटेल ऐसे लोग है   जिन्होंने मोदी का समर्थन किया और बाद में इनके कांधों का सहारा लेकर आगे आए मोदी ने इनके साथ क्या किया किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि अब राजनाथ सिंह मोदी को समर्थन दे रहे हैं।
यह क्या किया साले साहब
बरगी के कांग्रेस प्रत्याशी बाबू सोबरन सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र के बच्चों को अपना बच्चा मानते हंै और शिवराज उन्हें भांजा मानते हैं। सोबरन ने कहा कि इस तरह रिश्ते में शिवराज उनके साले लगे। उन्होंने के कहा कि उनके साले ने अटल योजना के नाम पर 24 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली देने के वादा तो किया लेकिन ग्रामीणों को अब भी महज 4 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने कि बहनोई ने ग्रामीणों के साथ धोखेबाजी की। दिग्विजय से बरगी चरगवाँ में तहसील कार्यालय, 24 घंटे बिजली, सीलिंग एक्ट हटाने और क्षेत्र को भाजपाइयों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की। सभा में कांग्रेस पर्यवेक्षक सतीश चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता रामेश्वर नीखरा, संजय यादव,राममूर्ति मिश्रा, विष्णू शंकर पटेल, कीर्तन व्यास, कौशल्या गौंटिया, अंजू सिंह बघेल, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चौबे, महिला अध्यक्ष अनुभा शर्मा, सौरभ नाटी शर्मा, संजय राठौर, शशांक शर्मा, ठाकुर विजय सिंह, दालचंद मल्लाह सहित अन्य कांग्रेस जन एवं हजारों की तादाद में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।

शुक्रवार, नवंबर 15, 2013

बरगी के जदयू प्रत्याशी गिरफ्तार





चैक बाउंस मामले में ले गई भोपाल पुलिस, कांग्रेस छोड़ जदयू में हुए थे शामिल, कांग्रेस के साथ भाजपा को भी नजर आ रहा था खतरा

कांग्रेस में टिकिट वितरण से असंतोष की वजह से पार्टी छोड़ कर जनता दल युनाईटेड से बरगी विधानसभा प्रत्याशी बने सूरज जायसवाल को शनिवार सुबह  सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भोपाल पहुंचते ही सूरज ने बेल भी करा ली। भोपाल एवं जिला पुलिस ने जहां इसे चैक बाउंस होने पर प्रकरण दर्ज कर सामान्य कार्रवाई बताया वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष गोविंद यादव ने इसे पूरी तरह राजनीति से प्रेरित मामला करार दिया।
भोपाल पुलिस के साथ गई सिविल लाईन थाना पुलिस
पूर्व छात्र नेता एवम
विधान सभा क्षेत्र बरगी
ज.द.यू. प्रत्याशी
सीएसपी ओमती अजीम खान ने बताया कि भोपाल में पांच साल पहले सूरज जायसवाल के खिलाफ कोई चैक बाउंस का मामला बना था। इसी पर धारा 138 के तहत वारंट तामीली के लिए शनिवार सुबह भोपाल पुलिस सिविल लाइन थाने पहुंची। सिविल लाइन थाना पुलिस ने न सिर्फ आरोपी सूरज जायसवाल को गिरफ्तार कर भोपाल पुलिस को सौंपा बल्कि थाने के एक एसआई और दो हवलदार आरोपी के साथ ही भोपाल रवाना हुए।


जो पांच साल में नहीं हू एक दिन में कैसे हो गया
जनता दल युनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद यादव ने कहा कि प्रदेश में जनता दल युनाईटेड एवं गौड़वाना गणतंत्र पार्टी के गठबंधन हो जाने की वजह से पूरी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी  में हड़कंप का माहौल है। यही वजह है कि पांच साल पुराने मामले में अचानक एक दिन में कार्रवाई हो गई। अचानक डीजीपी ने आईजी भोपाल, आईजी ने एसपी भोपाल और एसपी ने टीआई को तत्काल कार्रवाई कर गिरफ्तारी के निर्देश जारी कर दिए।

बरगी में भाजपा कांग्रस के खिलाफ जबरदस्त विरोध
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के साथ बरगी में भी भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ जबरदस्त विरोध का माहौल है। इस बात से क्षेत्र के मतदाता ही नहीं भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी भी जानते हैं कि जदयू, गौगपा गठबंधन के साथ सूरज जायसवाल का क्षेत्र में जबरदस्त जनाधार है।

गुरुवार, नवंबर 14, 2013

गुरुओं के गुरु हैं सांई बाबा- आचार्य देशमुख

 

नवनिर्मित सिविल लाइन्स मंदिर में वेद मंत्रों की गंूज के बीच विराजे सांई बाबा,ज्ञानयज्ञ सप्ताह का शुभारंभ

 गुरुओं के गुुरुसांई बाबा ने अपना संपूर्ण जीवन सादगी व फकीराना अंदाज में बिता दिया। अपने जीवन काल से लेकर आज तक वह अपने भक्तों पर कृपा दृष्टि कर रहे हैं। वस्तुत: करूण, प्रेम और वासल्स्य जैसे गुणों ने सांई बाबा को गुरूओं का भी गुरू बना दिया। यह कहना है आचार्य सूर्यकांत देशमुख का। यह बात उन्होनें सिविल लाइन्स स्थित नवनिर्मित सांई मंदिर में गुरुवार को सांई बाबा की प्रतिमा की प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान आयोजित धर्मसभा में कही।
 महोत्सव परंपरागत ढंग से अपार श्रद्धा के बीच संपन्न हुआ। इसके अलावा विविध धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रही। यज्ञाचार्य पं. सूर्यकांत देशमुख,सांई बाबा मंदिर पुरोहित राधेश्याम दुबे, रवि पांडेय एवं अन्य वेद पाठियों गोदाबरी माता की शिष्या माधवी ताई, जाग्रति ताई एवं साधना देशमुख के सानिध्य में सांई बाबा की प्रतिमा की स्थापना गाजे-बाजे ढोल- नगाड़े, मंजीरे और घड़ियालों की थाप वैदिक मंत्रों की गूंज एवं जय सांई बाबा के गगनभेदी जयघोष के बीच तथा भक्तिमय माहोल में धार्मिक धुनों की थाप पर नाचते गाते अपार जनसमूह के बीच पूर्ण विधि विधान एवं सांई की स्तुति गान तथा सांई मंत्रों के पाठों एवं धार्मिक अनुष्ठानों के बीच सांई बाबा को स्थापित किया गया। श्री सांई बाबा समिति के कार्यकर्ताओं में सहसा उपजी सक्रियता ने  कुछ ही दिनों के भीतर सांई बाबा की प्रतिमा की स्थापना मंदिर बनाकर करेंगे। उनकी सार्थक मेहनत एवं साधना आज कार्यरूप में परिणित होगी और हमेशा के लिए सांई की भव्य प्रतिमा को यहां स्थापित कर दिया गया। शिर्डी की तर्ज पर बनी सांईबाबा की मनमोहक प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उल्लासित वृद्ध नर-नारियों का समूह हजारों की संख्या में उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में इन्द्रधनुषी दृश्य की झलक दिखाई पड़ी।

बुधवार, नवंबर 13, 2013

अब नहीं रहा एंटी इन्कविनिएंसी फैक्टर: सुषमा

सुषमा स्वराज

अक्सर जो पार्टी सत्ता में होती है उसे लेकर अब तक कहा जाता रहा है कि सत्ताधारी दल से एंटी इन्कम्वेंसी फैक्टर है लेकिन प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की शिवराज के नेतृत्व में बनी सरकार से एंटी इन्कंवेंसी फैक्टर नहीं बल्कि प्रो कंवेंसी फैक्टर है। भाजपा नकारात्मक वोट नहीं बल्कि सकारात्मक वोट मांग रही है। ये कहना है लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज का। यह बात उन्होंने शहर प्रवास के दौरान एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बुधवार से प्रदेश में औपचारिक रूप से प्रचार की शुरुआत भाजपा नेता कर रहे हैं।
घोषणा पत्र को बताया नकल
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ लोक लुभावनी योजनाओं और घोटाले करने का आरोप लगाया था। इस बात के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा की जिन योजनाओं को कांग्रेस अब तक लोक लुभावन करार दे रही थी उन्हीं योजनाओं को नाम बदल कर अपने घोषणा पत्र में नकल की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र कल्पनाशीलता, नकल और लफ्फाजी के अलावा कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा पर कांगे्रस ने एक लाख 45 हजार करोड़ के घोटालों को आरोप लगाया है इसका तुलनात्मक अध्ययन करें तो कांग्रेस के 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला और कोल घोटाले में इससे कई गुना अधिक का घोटाला किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा में सिर्फ आरोप लगे हैं। हालांकि उन्होंने लोकायुक्त द्वारा 13 भाजपा मंत्रियों के खिलाफ दर्ज मामलों में चार्ज शीट न दिए जाने के मामले में कहा कि लोकायुक्त को न्यायालय को दस्तावेज उपलब्ध कराने चाहिए।
अवैध उत्खनन के आरोप को बताया निराधार
कांग्रेस के दिग्विजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोप की बेल्लारी हो या अन्य जगह जहां सुषमा जाती हैं वहां अवैध उत्खनन शुरू हो जाता है इस आरोप पर पूछे गए सवाल को सुषमा ने निराधार बताया
दो सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव
शिवराज के दो विधानसभाओं बुधनी और विदिशा से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि सोनिया भी दो जगहों से चुनाव लड़ी थीं। उन्होंने कहा कि जब आयोग को कोई समस्या नहीं है तो कांग्रेसियों को इससे समस्या क्यों है। उन्होंने राघवजी के मामले को शर्मसार करने वाला बताते हुए कहा कि पार्टी इस बार पिछली बार की अपेक्षा अधिक सीटों पर आएगी।