गुरुवार, नवंबर 10, 2011

“कार्तिक लोकोत्सव : लोकरंग”


“कार्तिक लोकोत्सव : लोकरंग”           
                            
 पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट पर “कार्तिक लोकोत्सव : लोकरंग” का आयोजन क्षेत्रीयजनों एवम प्रशासन के सहयोग से  सरस्वतीघाट,भेड़ाघाट, में  शनिवार दिनांक 12/11/2011 को  किया जा रहा है.इसमें सभी  नगर वासियों एवम ग्रामीणजनों की उपस्थिति निवेदित है.  कार्तिक के धर्म-मय आध्यात्मिक माह में  मां-नर्मदा के तट पर लोकोत्सव का मूल उद्देश्य आम जनों में परम्परागत मेलों  को लोक-संस्कृति से जोड़कर मेलों के प्रति रुझान को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास करना है.सदियों से सरस्वती-घाट पर कार्तिक माह में कार्तिक-पूर्णिमा मेले की  परम्परा है. जिसमें  समय एवम परिस्थियों के साथ मौलिक स्वरूप में कमी आई है. मेलों के आर्थिक,सांस्कृतिक,महत्व एवम पर्यटन के विकास को रेखांकित करने की ज़रूरत है. इसी कमी को पाटने के लिये मजीठा के प्रतिष्ठित युवा ईंजीनियर नितिन अग्रवाल जिन्हौने वर्ष 1995 में शरदोत्सव (नर्मदा-महोत्सव) की शुरुआत भेड़ाघाट के दूधिया-नैसर्गिक सौंदर्य की श्री वृद्धि के लिये किया था ,उन्ही की सोच पर आधारित है यह  “कार्तिक लोकोत्सव : लोकरंग” .
                            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ईश्वर दास रोहाणी (अध्यक्ष, म.प्र.विधान सभा), अध्यक्ष के रूप में श्री रामेश्वर नीखरा (पू.अध्यक्ष म.प्र.बार काउंसिल)होंगे.विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति प्रतिभा सिंह (विधायक बरगी) ,  पं. राम नरेश त्रिपाठी (पूर्व सांसद सिवनी),श्री भारत सिंह यादव,(अध्यक्ष जिला पंचायत जबलपुर),सुश्री कल्याणी पाण्डेय (प्रवक्ता मध्य-प्रदेश कांग्रेस), दिलीप राय (अध्यक्ष नगर पंचायत,भेड़ाघाट) उपस्थित रहेंगे.
                                  इस आयोजन में सम्मिलित प्रस्तुतियां लोकसंस्कृति पर केंद्रित है जिसमें अधिकांश प्रस्तुतियां नर्मदा-तट पर विकसित विधाएं हैं. जिसे वर्तमान  स्वरूप में प्रस्तुत करने का प्रयास लोकरंग के माध्यम से किया जा रहा है.            
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध संस्था एकजुट-कला श्रम के माध्यम से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त    लोक कलाकारों द्वारा राई,गिरदा-उत्सव,कठपुतली-नृत्य,बरेदी-नृत्य,कालबेलिया नृत्य,बम्बुलियां इत्यादि पेश किये जावेंगें.  ख्याति-लब्ध लोकगीत गायक श्री मिठाईलाल चक्रवर्ती लोक-भजन,लोक-गीत फ़ाग,पेश करेंगे. साथ ही   लाफ़्टर चैलेंज शो में धूम मचाने वाले  श्री विनय जैन एवम मनीष अग्रवाल की  हास्य प्रस्तुतियां लोकरंग का विशेष आकर्षण  होगें.
              हमें विश्वास है  हमारे इस प्रथम प्रयास को सभी  का भरपूर स्नेह मिलेगा. हम आशांवित हैं कि संस्कारधानी के संचार-माध्यम हमारी कोशिशों को स्थायित्व देने में खुलकर हमारी सहायता करेंगें.
                 नितिन अग्रवाल (मजीठा),वीरेंद्र गिरी (छेंड़ी) ,दिलीप अग्रवाल (भेड़ाघाट चौक),  एड.सम्पूर्ण तिवारी, गिरीष बिल्लोरे “मुकुल”,डा.लखन अग्रवाल, कंछेदीलाल जैन, महेश तिवारी,सुनील जैन, किशोर दुबे,धर्मेंद्र पुरी,सुरेश तिवारी, विद्यासागर दुबे, राजू जैन,मंजू जैन, संजय साहू, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुखराम पटेल,पं शारदा प्रसाद दुबे, धवल अग्रवाल,गनपत तिवारी,सुधीर शर्मा,सीता राम दुबे,चतुर सिंह पटेल, बल्ली रजक, के साथ क्षेत्रीय सरपंच देवेंद्र पटेल(बिलखरवा),हनुमत सिंह ठाकुर (बिल्हा),लखन पटेल(आमाहिनौता), जग्गो बाई गोंटिया(कूड़न)राजू पटेल (तेवर),डा०राजकुमार दुबे(बंधा),मुन्नाराज (सहजपुर),परसुराम पटेल(सिहौदा),जानकी अनिल पटेल(लामी)सहित समस्त पार्षद गण न.पं. भेड़ाघाट एवम समस्त क्षेत्रीय नागरिकों ने उपस्थिति की अपील की है.