रविवार, नवंबर 17, 2013

26 मुन्नाभाईयों पर प्रकरण दर्ज


सभी मेडिकल कॉलेज के हैं छात्र, धोखाधड़ी के मामले में तलाश शुरू

फर्जी तरीके से नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एडमीशन लेने वाले 26 मुन्नाभाईयों के खिलाफ रविवार को धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया। टीआई गढ़ा श्री बी एस राजपूत ने बताया कि शनिवार को डाक्टर वी.के. गुहा, सह प्राध्यापक मेडिकल कालेज द्वारा डीन मेडिकल कालेज के द्वारा हस्ताक्षरित एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की गयी। शिकायत में कहा गया कि पीएमटी प्रवेश परीक्षा 2008-2009 में प्रवेश के लिए चंद्र प्रकाश   सिंह, मनोज कुमार उईके,  कु प्रियका मरावी,  राजेश कुमार आर्मेा,  राकेश कुमार उद्दे, कु0 संध्या परस्ते,  शैलेन्द्र परस्ते, अनिल कुमार मौर्य, कुलदीप पवईया,   शैलष कुमार, विवेक मामोरिया, नागेन्द्र राजपूत,  सुनील मण्डलोई, मुलेन्द्र सिह सैयाम, राजकुमार ध्ुार्वे,  संजीव कुमार यादव, अरविंद कुमार, ज्योतिरादित्य मरावी, अर्जुन सिंह,  नटवर लाल चैहान, सोनाली श्याम, पिंकी निगवाल,  नितेश कुमार सिंह, संदीप कुमार सैयाम, भूरा सिंह पिप्पल, राजकुमार साहू के द्वारा  मूल दस्तावेज में बेईमानी से छल कपट कर कूट रचना कर गलत फोटो लगाकर मेडिकल कालेज जबलपुर मे प्रवेश लिया गया और इस तरह सभी ने धोखाधडी की गयी । शिकायत पर  सभी 26 आरोपियों के विरूद्ध धारा 419,420 भादवि एवं 3/4 परीक्षा अधिनियम 1982 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें