शनिवार, नवंबर 09, 2013

धराशाई होगा आसाराम का आश्रम


जिला प्रशासन ने भी गिराई गाज


लम्हेटाघाट स्थित कथित संत आशाराम के आश्रम को जल्द ही धराशाई किया जा सकता है। आश्रम को न तोड़े जाने के संबंध में श्री योग वेदांत समिति ट्रस्ट द्वारा जिला दंडाधिकारी न्यायालय में लगाई गई आश्रम को न तोड़े जाने के संबंध में दायर याचिका को शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी ने खारिज कर दिया।
 गौरतलब है कि जिला दंडाधिकारी न्यायालय में यह प्रकरण आशाराम आश्रम की योगवेदांत समिति ट्रस्ट की ओर से सहदेव ठाकुर (31) ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद भेड़ाघाट जबलपुर के 11 अक्टूबर को जारी आदेश क्रमांक 1052/अवैध निर्माण/न.प./13 के विरुद्ध मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 308 के तहत अपील आवेदन पत्र के प्रस्तुत किए जाने पर प्रारंभ किया गया। 

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण
जिला दंडाधिकारी द्वारा प्रकरण की सुनवाई के दौरान यह तथ्य सामने आए।
- अपील कर्ता पक्ष द्वारा भवन निर्माण की अनुमति नगर परिषद से प्राप्त किए बिना नगर परिषद भेड़ाघाट में आशाराम आश्रम के भवन का निर्माण कराया जाना संज्ञान में आया। जिसके बाद नगर पालिक अधिकारी नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा आश्रम प्रबंधन को 17 सितंबर, 25 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को पत्र भेज कर भवन निर्माण की स्वीकृति से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए सूचना दी गई। इसके साथ ही सूचना में उल्लेखित किया गया कि अपीलार्थी पक्ष द्वारा गैर व्यपवर्तित (डाइवर्टेड) भूमि पर निर्माण कर नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 का उल्लंघन किया गया।
- इस आदेश से व्यथित होकर अपीलार्थी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय मप्र जबलपुर में दायर याचिका डब्ल्यू पी क्रमांक 18858/2013 में पारित आदेश 22 अक्टूबर 2013 एवं रिव्यू पेटिशन क्रमांक 853/2013 में पारित आदेश 23 अक्टूबर में याचिकाकर्ता को मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 308 के तहत 25 अक्टूबर की शाम 4 बजे इस न्यायालय में अपील प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।

इस तरह सुनवाइ के बाद आवेदन हुआ अस्वीकृत
माननीय न्यायाल के आदेश के पालन में आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर यह प्रकरण 25 अक्टूबर को प्रारंभ कर ग्राह्यता एवं प्रारंभिक तक के लिए 30 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई। अपीलार्थी द्वारा अंतरिम राहत चाहते हुए धारा 309(3) के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी के 11 अक्टूबर को जारी आदेश पर स्थगन प्रदान किए जाने के प्रस्तुत किया गया। नियत तिथि के साथ 31 अक्टूबर को अपीलार्थी अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत तर्कों लिखित तर्कों पर विचार के बाद 1 नवंबर को आवेदन की सुनवाई के लिए ग्राह्य किया गया। प्रकरण में तर्क एवं बहस प्रस्तुत करने के लिए 6 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई। ग्रामवासियों की ओर से आपत्तिकर्ता ओ.पी.यादव द्वारा प्रस्तुत अपील में आवश्यक पक्षकार बनाने जाने के लिए एक आवेदन भू राजस्व संहिता की धारा 32 एवं सहपठित धारा 151 व्य.प्र.सं. के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया। अपीलार्थी, अनावेदक एवं आपत्तिकर्ताओं के तर्क एवं अंतिम बहस के लिए भी 6 नवंबर का दिन तय किया गया। इस तिथी को विस्तार से प्रस्तुत तर्कों का श्रवण किया गया। आपत्तिकर्ता को भी सुना गया। इस अपील में आवश्यक पक्षकार बनाने जाने के लिए कोई आवश्यकता प्रतीत न होने पर आवेदन अस्वीकार किया गया।

आश्रम प्रबंधन की ओर से की गई यह अपील
आश्रम प्रबंधन की ओर से अपालार्थी अधिवक्ता ने दो तर्क प्रस्तुत किए गए। जिनमें पहले तर्क में कहा गया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनीता यादव का पद लेखापाल है, जिन्हें मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद का प्रभार सौंपा गया है। इस प्रकार श्रीमति यादव का मुख्य नगर पालिका अधिकारी की शक्तियों का उपयोग करने का अधिकार न होने की बात कही गई। इस तर्क में श्रीमति यादव द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी की हैसियत से अधिनियम 1961 की धारा 187 के अंतर्गत जारी आदेश को निरस्त किए जाने का निवेदन किया गया।
दूसरे तर्क में कहा गया कि भवन निर्माण की अनुज्ञा प्राप्त किए बिना सन्निर्माण की स्थिति में अधिनियम 1961 की धारा 187 के तहत उक्त कृत्य के लिए समन (कंपाउंडिंग) पर विचार किये बिना धारा 187 (8क) के तहत भवन को ढ़हाने का आदेश न्यायोचित नहीं है।
इस तरह जांच के बाद खारिज की गई अपील
प्रकरण में अपीलार्थी एवं अनावेदक द्वार दी गई दलीलों के साथ सहपत्रों को परीक्षण किया गया। साथ ही मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187, 306 एवं धारा 308 के प्रकाश में प्रकरण का परीशीलन किया गया। अपलार्थी अधिवक्ता दिए गए तर्को के संंबंध में पाया गया कि अनीत यादव को 28 जून को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद का प्रभार सौंपा गया। संभागीय उपसंचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास जबलपुर द्वारा आदेश में स्पष्ट उल्लेख पाया गया कि ‘शासन द्वारा अन्य किसी अधिकारी की मुख्य नगर पालिक अधिकारी के पद पर पदस्थापना करने तक श्रीमति यादव इस पद पर कार्य करेंगी। इस अवधि में उन्हें पूर्ण कालिक मुख्य नगर पालिका अधिकारी की समस्त शक्तियां व अधिकार प्राप्त होंगे।’ अधिनियम 1961 की धारा 306 के अुनसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा धारा 187 के तहत कार्रवाई की शक्तियां प्राप्त हैं। अत: अपीलार्थी की ओर से प्रस्तुत तर्क समाधान कारक न होने से जिला दंडाधिकारी ने अस्वीकृत कर दिया।
 अपालार्थी के दूसरे तर्क पर जिला   दंडाधिकारी ने इस बात पर विचार किया कि क्या इस प्रकरण में अधिनियम 1961 की धारा 187 क के तहत अनुज्ञा के बिना भवन के सन्निर्माण का शमन करने पर वर्तमान में विचार किया जा सकता था अथवा नहीं? परीक्षण करने से यह ज्ञात हुआ कि धारा 187-क के तहत उसी भवन का शमन किया जा सकता है जो अन्य नियमों के अधीन नियमानुसार बनी है। वर्तमान राजस्व अभिलेख में प्रश्नाधीन भूमि मप्र भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 172 के तहत व्यपवर्तित नहीं है, इस प्रकार प्रश्नाधीन स्थल का गैर कृषि प्रयोजन हेतु उपयोग नहीं किया जा सकता। अत: नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187(क) के तहत शमन किए जाने आधार विद्यमान नहीं पाया गया। जिला दंडाधिकारी ने यह तर्क भी अस्वीकृत कर दिया। इस तरह शुक्रवार को आश्रम प्रबंधन की ओर से योगवेदांत समिति ट्रस्ट की अपील खारिज की गई।

मंगलवार, नवंबर 05, 2013

आसमां थे मगर सिर झुकाए चलते थे


विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी की हृदयाघात से हुई मृत्यु, ग्वारीघाट में हुआ अंतिम संस्कार, सीएम सहित अनेक नेता हुए शामिल


शहर के लोगों के लिए वे उनके प्रिय दादा थे, बच्चे ही नहीं बड़े भी उन्हें प्यार से दादा कहते थे, समर्थक ही नहीं विरोधी भी उन्हें विधान पुरुष कहते थे। उन्के विषय में सभी का एक ही मत था कि विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी  ‘आसमां थे मगर सिर झुकाए चलते थे’संस्कारधानी ने मंगलवार को वो जननेता खो दिया जो लगातार इतिहास बनाते जा रहा था। उस शक्स की ताकत का लोहा समर्थक ही नहीं बल्कि विरोधी भी मानते थे। इस ताकत का भी उन्हें कभी घमंड नहीं रहा वास्तव में वे आसमान थे लेकिन फलदार वृक्ष की भांति इस तरह विनम्रता से सिर झुकाए चलते थे कि वे एक मिसाल बना गए। इस एतेहासिक पुरुष की स्मृतियां चिरकाल तक हमारे जहन में रहेंगी। वे जो कर गए उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। कुछ बात तो थी उनमें जो उनके जीवित रहते ही नहीं मृत्यु के बाद भी लोगों की स्मृति में वे अमिट छाप छोड़ गए। दादा को सलाम।
शहर के लोकप्रिय ‘दादा’ और विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। कल रात से ही वे थोड़ी अस्वस्थता महसूस कर रहे थे। यही वजह थी कि मंलवार सुबह न तो वे रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले न हीं योगा के बाद लोगों से मुलाकात कर पाए। सुबह करीब 11 बजे स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने लगा। करीब सवा 11 बजे उन्होंने परिजनो के साथ अस्पताल जाने का मन बनाया लेकिन करीब 11 बजकर 20 मिनट पर आए हृदयाघात से उनकी सिविल लार्इंस स्थित निवास पर ही मौत हो गई। परिजन उन्हें तत्काल जबलपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम के जरिए कार्डियक मसाज देकर चिकित्सकों ने दोबारा सांसे लौटने का भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके पूर्व भी उन्हें दो बार अटैक आ चुके थे और यह तीसरा अटैक था।
श्री रोहाणी के निधन से कैंट विधानसभा के साथ शहर एवं पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। विधानसभा अध्यक्ष शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कद्दावर नेता थे। उनके निधन पर दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया। ग्वारीघाट श्मशानघाट  में शाम पांच बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्री रोहाणी के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक भाजपा एवं कांग्रेस नेता शामिल हुए। उन्हें मुखाग्नि बेटे अशोक रोहाणी ने दी। अंतिम संस्कार में स्वामी रामदास महाराज, स्वामी अखिलेश्वरानंद, सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई, शरद जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष विनोद मिश्रा, मेडिकल विवि के कुलपति डॉ. डीपी लोकवानी, डॉ. जितेंद्र जामदार, कांग्रेस नेता तरुण भनोत, संजय यादव, नगर निगम अध्यक्ष राजेश मिश्रा, कलेक्टर विवेक पोरवाल, डीआईजी मकरंद देउस्कर, अपर कलेक्टर छोटे सिंह सहित भाजपा कांग्रेस के अनेक नेता, परिजनों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ हजारों की तादात में आम नागरिक मौजूद थे।
संघ से की थी शुरुआत
श्री रोहाणी बाल्यावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक रहे। उनकी राजनीतिक यात्रा 1965 में भारतीय जनसंघ के गलगला वाड के सदस्य के रूप में प्रारंभ हुई। वर्ष 1973 में भारतीय जनसंघ की ओर से वे जबलपुर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद निर्वाचित हुए। पार्षद का चुनाव जीत कर चुनावी राजनीति में कदम रखने वाले रोहाणी कैंट विधानसभा से वर्ष 1993 से लगातार चार बार विधायक चुने गए। इस बार भी भाजपा ने फिर उन्हें जबलपुर कैंट से
प्रत्याशी बनाया था। अपनी सक्रियता के चलते उन्होंने इस क्षेत्र को भाजपा के गढ़ के तौर पर स्थापित किया। 67 वर्षीय रोहाणी दिग्विजय सिंह सरकार के दौरान विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे, भाजपा सरकार बनने के बाद बीते
दस साल से वे विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे थे। उनके निधन की खबर से भाजपा सदमे में है।

अद्भुद था व्यक्तित्व
श्री रोहाणी एक जननेता होने के साथ ही अद्भुद व्यक्तिव के धनी थे। परिजनों और समर्थकों से मिली जानकारी के अनुसार पहले हृदयाघात के बाद ही चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव दिया था लेकिन लोकहित के लिए उन्होंने कभी अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं की। श्री रोहाणी अपनी नियमित दिनचर्या मॉर्निंग वॉक और योग से अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने जुटे रहते थे। वे लंबे समय तक अस्पताल में रहकर लोगों से दूरियां नहीं बढ़ाना चाहते थे। दैनिक दिनचर्या में ही लोगों के लिए हर रोज वक्त निर्धारित रहता था। वे सुबह साढ़े 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकल जाते। वहां से लौटकर करीब 8 बजे से लोगों से घर पर ही मुलाकात करने में जुट जाते इसी दौरान वे चाय  भी पीते। स्नान के बाद वे अपने अस्थाई कार्यालय पहुंच जाते और दिनभर जनता  और समर्थकों के बीच ही बिताते। नियम- प्रकिया के साथ ही परंपराओं के आधार पर उन्होंने जिस तरह विधानसभा चलाई उसके चलते मध्यप्रदेश विधानसभा को आदर्श माना जाता है। सदन से दो सदस्यों की सदस्यता समाप्त होने और फिर उनकी बहाली जैसे कुछ मौकों पर उन्होंने नई परंपरा भी डाली। पार्टी के लोग ही नहीं दूसरे दलों के लोग भी उनकी शैली के कायल थे।

्नपार्षद से शुरु किया सफर
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से जुड़े श्री रोहाणी ने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने संसदीय ज्ञान, वाकपटुता, हाजिरजवाबी से संसदीय गरिमा में वृद्धि की। उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश विधानसभा की गिनती ऐसी विधानसभाओं में होने लगी, जहां आम सहमति से कार्य संपादित होते रहे। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विधानसभा में तनाव के क्षण आते ही रहते हैं और अनेक ऐसे मुद्दे होते हैं जिन पर बहुतगरमा-गरमी हो जाती है। ऐसे नाजुक क्षण में सदन का संचालन बिना तनाव लिये और बिना तनाव दिये करना बहुतकुशलता की बात है। श्री रोहाणी ने अपने इस गुण का बखूबी परिचय दिया और सभी राजनीतिक दलों के विधायक श्री रोहाणी की कार्यकुशलता और सहजता के कायल रहे। सार्वजनिक जीवन के लगभग 4 दशक पूरा करने वाले श्री ईश्वरदास रोहाणी के मन में हमेशा आम आदमी की पीड़ा रही। विधानसभा की कार्यवाही के संचालन के दौरान अनेक मौकों पर इसकी झलक देखने को मिली। वेआम आदमी से जुड़े मुद्दों को उठाने वाले विधायकों को सहयोग करने में श्री रोहाणी का सार्वजनिक जीवन ऐसा है कि वे युवाओं के लिये प्रेरणा-स्रोत बने। 30 जून, 1946 कोअविभाजित भारत के प्रमुख नगर कराची में जन्में श्री ईश्वरदास रोहाणी का गहरा नाता संस्कारधानी जबलपुर से रहा है। श्री रोहाणी के परिजन ने देश के विभाजन की पीड़ा को भोगा है। हालांकि श्री रोहाणी के परिजन जब भारत आये, तो उनकी उम्र मात्र एक वर्ष थी। उन्होंने अपने परिवार की पीड़ा को अपने पिताजी और बुजुर्गों से सुना। इसी पीड़ा ने उनके मन में सार्वजनिक जीवन में आने की प्रेरणा दी। श्री रोहाणी युवा अवस्था तक आते-आते भारतीय जनसंघ एवं राष्टÑीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गये। उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरूआत में जबलपुर की पानी, सड़क, बिजली जैसी मूलभूतसमस्याओं को सार्वजनिक मंचों पर निर्भीकता से उठाया। वे पार्षद से लेकर विधायक और फिर संवैधानिक विधानसभाअध्यक्ष के पद तक पहुंचे। उन्होंने राजनीति में आम आदमी के दर्द को हर-स्तर पर देखा और समझा। इन्हीं सब परिस्थितियों ने उन्हें कुशल वक्ता भी बनाया।

संक्षिप्त परिचय
नाम: ईश्वरदास रोहाणी
निर्वाचन क्षेत्र : जबलपुर केंटोंमेंट (99)
पिता का नाम : स्व. श्री चन्दूमल रोहाणी
जन्म तिथि: 30 जून 1946
जन्म स्थान: कराची (पाकिस्तान)
पत्नी का नाम : श्रीमती माया देवी रोहाणी, दो बेटे अशोक एवं विजय रोहाणी
और चार पुत्रियां
शैक्षणिक योग्यता: बीकॉम, एमएलबी
व्यवसाय : मुद्रण
अभिरूचि: अध्ययन, पीड़ित मानवता की सेवा

सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम
बाल्यावस्था से राष्टÑीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक।
राजनैतिक यात्रा सन 1965 में भारतीय
जनसंघ के गलगला वार्ड के सदस्य के
रूप में प्रारम्भ की।
सन 1973 में भारतीय जनसंघ की और
से जबलपुर नगर निगम में पार्षद
निर्वाचित।
भूमिगत रहकर 14 नवंबर 1975 को
जबलपुर में आपातकाल में विरूद्ध प्रथम
आंदोलन का नेतृत्व किया।
आपातकाल की समाप्ति तक 19 महिने
जेल में निरूद्ध रहे।
जन समस्याओं के निराकरण के लिए कई बार
जेल यात्राएं की।
सन 1979 में तिलक वार्ड से निगम के लिए पुन
पार्षद निर्वाचित तथा नगर निगम में तत्कालीन
जनता पार्टी के नेता
भारतीय जनता पार्टी के दो बार जिला महामंत्री
तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा के
प्रदेश मंत्री।
जबलपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय
जबलपुर की विद्वत परिषद के
सदस्य निर्वाचित।
भाजपा नगर निगम एवं नगर
पालिका मोर्चा के प्रदेश
प्रभारी तथा भाजपा के
जबलपुर संभाग प्रभारी।
सन 1991 में निजी डेरी मालिकों
द्वारा दूध के भावों में की गई वृद्धि
के खिलाफ 72 घटों का तथा
अनुसूचित जाति की बस्त्यिों में
पेयजल व्यवस्था के लिए चार
दिन तक अनशन।
सन 1993 में प्रथम बार
दशम विधान सभा के सदस्य
निर्वाचित एवं भाजपा विधायक दल के
सचेतक रहे।
सन 1999 से 5 दिसंबर, 2003 तक
उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा रहे।
यूनाईटेड किंगडम, फ्रांस, इटली, जर्मनी,
आस्ट्रिया, बैल्जियम, नीदरलैंड,
स्विट्जरलैंड, फिजी, साउथ अफ्रीका,
हॉगकॉग, चीन, जापान, नाईजीरिया,
आस्टेÑलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर एवं
पाकिस्तान की यात्रा।
सन 2003 में बारवहीं विधानसभा के सदस्य
निर्वाचित एवं दिनांक 16 दिसंबर, 2003
दसे 4 जनवरी, 2009 तक अध्यक्ष, मध्यप्रदेश
विधानसभा रहे।
सन 2008 में चौधी बार विधानसभा सदस्य
निर्वाचित
सम्प्रति: दिनांक 7 जनवरी, 2009 से अध्यक्ष,
मध्यप्रदेश विधानसभा।

भाजपा में शोक की लहर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत बीजेपी के दिग्गज नेता आज से
नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। इसी बीच ईश्वरदास रोहणी के
निधन की खबर आने से बीजेपी कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों में
सन्नाटा पसर गया है। विधानसभा अध्यक्ष के रूप में जिस तरह से
ईश्वरदास रोहाणी ने अपनी छवि बनाई थी, उसके चलते सियासी
हलकों में भी मातमी माहौल है। बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तोमर समेत राष्टÑीय पदाधिकारियों ने
रोहाणी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वहीं कांग्रेस की ओर से
कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह, दिग्जिवय सिंह, कमलनाथ,
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गहरा शोक व्यक्त किया है।






शुक्रवार, नवंबर 01, 2013

कोच के साथ बंधक बनाकर मारपीट


संभागायुक्त, एसपी से शिकायत, सहायक संचालक लोक शिक्षण कार्यालय में हंगामा


जिला पंचायत कार्यालय के समीप स्थित सहायक संचालक लोक शिक्षण कार्यालय में बुधवार दोपहर से शाम तक घंटो हंगामें का माहौल रहा। एक निजी स्कूल के राइफल शूटिंग कोच को कार्यालय में बंधक बनाने और मारपीट की शिकायत कोच के साथी और स्कूल की छात्राओं द्वारा संभागायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक को भी की गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। दोनों पक्षों में घंटो आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। कोच, कोच का साथी और छात्राएं जहां अव्यवस्था और बंधक बनाने के साथ मारपीट का आरोप लगाते रहे वहीं लोक शिक्षण कार्यालय से संबद्ध महिला खेल प्रशिक्षक ने भोपाल से छात्राओं को लेकर बगैर बताए लापता होने का आरोप निजी स्कूल के कोच पर लगाया। इस पूरे मामले की सहायक संचालक लोक शिक्षण लोक शिक्षण के साथ पुलिस भी जांच कर रही है।
ये था मामला
प्रत्यक्ष दर्शियों एवं राइफल शूटिंग कोच दीपक पटेल एवं उसके साथियों के अनुसार 59 वीं राज्य स्तरीय शाला प्रतियोगिता में शहर से 250 लोगों की टीम नियुक्त की गई जिसमें राइफल शूटिंग, बॉक्सिंग, बॉस्केट बॉल, थ्रो बॉल, काइकिंग, केनोइन की जनरल मैनेजर चंदा सोनी को नियुक्त किया गया। पीड़ितों का आरोप है कि टीम मैनेजर होने पर भी उन्होंने कोई दायित्व निर्वहन नहीं किया। छोटी-छोटी बालिकाओं के साथ जीएम ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और भोपाल स्टेशन पर रिजर्वेशन डिब्बे से टिकिट छीन कर भगा दिया गया। यही नहीं शहर से नियुक्त कोचों को जीएम द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। राइफल शूटिंग के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र नहीं जमा किए गए जिसकी वजह से शहर के बालक बालिका घंटो भटकते रहे। कोच ने विरोध किया तो उनके साथ भी कथित तौर पर अभद्रता की गई। कोच जितेंद्र रजक, दीपक पटेल, अजय मांझी, प्रीति कदम, राहुल चौबे ने हस्ताक्षरित शिकायत में आरोप लगाया है कि जीएम की वजह से कोच और बालक-बालिकाओं को एक दिन खुले आसमान के नीचे रहना पड़ा। जिससे एक बालिका की तबियत खराब हुई। पीड़ितों ने संभागायुक्त से मांग की कि दोबारा चंदा सोनी को कोच न बनाया जाए।
कार्यालय में बनाया बंधक
पीड़ितों का आरोप है कि करीब सवा दो बजे वे शिकायत करके लौट ही रहे थे कि सहायक संचालक लोक शिक्षण कार्यालय से किसी ने फोन कर कोच दीपक पटेल को कार्यालय बुलाया। यहां उसे कथित तौर पर बंधक बना लिया गया और उसके साथ एक युवती एवं कुछ युवकों ने मारपीट कर मोबाइल भी छीन लिया। यह देख जितेंद्र रजक एवं उसके सभी साथी वहां से भाग कर एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी हरिनारायण चारी मिश्र को शिकायत सौंपकर कथित तौर पर बंधक बनाए गए दीपक को मुक्त कराने की मांग की गई।
कार्यालय पहुंची पुलिस
एसपी के निर्देश पर तत्काल मौके पर बेलबाग थाने के एएसआई राजेंद्र प्रसाद शुक्ला पहुंचे। शुक्ला जब मौके पर पहुंचे तो दीपक कार्यालय में ही मौजूद था।  कार्यालय में शुक्ला को दीपक ने बताया कि उसके साथ यहां पर लोक शिक्षण सहायक संचालक के सामने मारपीट की गई। शुक्ला द्वारा मुलाहिजा और एफआईआर दर्ज कराने की बात पर दीपक और जितेंद्र वहां से बाहर चले गए।
छात्राओं को लेकर गायब हो जाते थे दोनों कोच
इस मामले में इन स्पर्धाओं के लिए कोच बनार्इं गर्इं चंदा सोनी ने बताया कि भोपाल में कोच दीपक पटेल तो एक शिव शक्ति स्कूल एंव   ज्ञानगंगा स्कूल के कोच बनकर अधिकृत रूप से पहुंचे थे लेकिन जितेंद्र रजक जो पहले सेंट्रल एकेडमी के कोच थे वर्तमान में किसी स्कूल में नहीं हैं और अनाधिकृत तौर पर गए। दोनों के साथ बच्चियों को भी समझाईश दी गई थी कि वे खेल के गणवेश में स्पर्धाओं में पहुंचे लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। उल्टे व्यवस्थाओं पर दोषारोपण करने लगे। 28 अक्टूबर को सभी को भोपाल से लौटना था लेकिन करीब 11 बालिकाओं को लेकर दोनों कोच रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। इनके फोन भी बंद थे। जीएम ने बताया कि सभी बच्चों की जिम्मेदारी उन पर थी इसलिए वे काफी समय तक दोनों से संपर्क करते रहे लेकिन दोनों ही भोपाल में अपने किसी परिजन के यहां सभी को लेकर चले गए। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही को छिपाने के लिए दोनों उन पर ही मारपीट और अन्य मिथ्या आरोप लगा रहे हैं।

कराई जाएगी जांच
भोपाल में खेल स्पर्धाओं के लिए टीम गई हुई थीं इस दौरान जीए चंदा सोनी एवं कोच दीपक पटेल के बीच तनाव निर्मित हुआ। दोनों पक्षों को कार्यालय में अपना पक्ष रखने बुलाया गया। कार्यालय में कोई मारपीट नहीं हुई। इस मामले में जांच कराई जाएगी।
मनीष दुबे, सहायक संचालक लोक शिक्षण कार्यालय

शहर के व्यापारी के पास आना था डेढ़ करोड़ का सोना-चांदी


गढ़ाकोटा में कार्रवाई के बाद शहर पहुंची आईटी की टीम, सराफा में घंटों की पूछताछ

चौपहिया वाहन में शहर लाई जा रही सोने चांदी की खेप को गढ़ाकोटा में जब्त करने बाद आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने बुधवार को शहर में व्यापारी के ठिकानों पर दबिश दी। बुधवार दोपहर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने सराफा स्ािित गोरेलाल धर्मशाला के अंदर स्थित मथुरा नामक व्यापारी की दुकान पर पहुंची। दुकान बंद होने पर टीम के व्यापारियों ने अन्य दुकानदारों से व्यापारी के विषय में पूछताछ की। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौपहिया वाहन से वर्धमान कॉलोनी, सागर निवासी शैलेंद्र जैन नामक व्यक्ति को सोने चांदी की खेप लाते हुए सागर पुलिस ने गढ़ा कोटा में वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा था। इस कार्रवाई के दौरान शैलेंद्र के वाहन में करीब 3 किलो 345 ग्राम सोना और 7 किलो चांदी बरामद की गई। टीआई अरविंद चौबे के अनुसार शैलेंद्र ने उन्हें बताया कि करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपए मूल्य का यह सोना चांदी वह जबलपुर लेकर जा रहा था। पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग की टीम ने शैलेंद्र से सघन पूछताछ की और इसके बाद शहर में सराफ स्थित उस दुकान पर दबिश दी जहां आरोपी शैलेंद्र यह सोना चांदी लेकर आने वाला था। सराफा में बुधवार को जहां पूरा मार्केट खुला हुआ था वहीं मथुरा नामक व्यापारी की दुकान ही बंद मिलने से आयकर विभाग की टीम का संदेह और भी पुख्ता हो गया। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक आसपास के दुकानदारों से पूछताछ के बाद टीम ने व्यापारी के अन्य प्रतिष्ठानों और घर पर दबिश दी। शहर की आयकर विभाग की टीम ने इस कार्रवाई से इंकार करते हुए कहा कि संभवत: सागर में कार्रवाई करने वाली टीम के लोग ही शहर में जांच के लिए पहुंचे हैं।
प्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई
गत दिवस ही भोपाल में आयकर आयुक्त सुधा शर्मा ने विभाग को चुनावों के मद्देनजर तत्पर रहने और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आयकर विभाग के अमले में नया जोश दिखाई दे रहा है। अब तक की कार्रवाई में इस कार्रवाई को प्रदेश की हालहीं में हुई कार्रवाईयों में सर्वाधिक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है जिसमें जब्त की गई धनराशि भी सर्वाधिक है। इससे पूर्व छतरपुर में विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से 59 लाख रुपए कैश और इटारसी में 75 लाख रुपए कैश बरामद किए थे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए सोने चांदी की कोई रसीदे नहीं मिली।   

शिवसेना, गौंगपा ने की नामांकन दाखिल करने की शुरुआत



दो दर्जन ने लिए लिए नामांकन फार्म, 4 ने दाखिल किए नामांकन

 विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। पहले दिन शिवसेना से 2 नाम निर्देशन के पर्चे दाखिल किए गए। सबसे पहले उत्तर मध्य से शिवसेना उम्मीदवार के रूप में मथुरा जैन उत्साही ने अपना पर्चा भरा। दूसरा पर्चा शिवसेना के ही मुरारीलाल तिवारी ने पनागर विधानसभा से दाखिल किया। इसी तरह तीसरा पर्चा गौंडवाना पार्टी के सिद्धार्थ गुप्ता ने बरगी विधान सभा से पर्चा दाखिल किया। इसके साथ ही सिहोरा से बसपा की बबीता गौंटिया ने नामांकन फार्म जमानत राशि के साथ भरा।
इसके अलावा उत्तर मध्य विधानसभा से कांग्रेस नेता नरेश सराफ, मनोज सेठ, सीपीआई से एडवोकेट रहीम शाह, भारतीय शक्ति चेतना से राजकुमारी गुप्ता, बसपा से प्रदीप विश्वकर्मा,  निर्दलीय प्रत्याशी आशीष चौबे, बहार अहमद अंसारी ने नामांकन फार्म लिए। बरगी से निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र सिंह ने नामांकन फार्म लिया। पनागर विधानसभा के लिए गोंगपा के युवराज विश्वकर्मा, बसपा से मथुरा प्रसाद, निर्दलीय उम्मीदवार शेख चिल्ली एवे दाऊ राजेंद्र पटेल ने नामांकन फार्म लिया। इसके साथ ही सिहोरा में 1, पश्चिम में 3, पूर्व में 2 और कैंट में 2 नामांकन फार्म सहित करीब 24 फार्म 8 विधानसभाओं से लिए गए जबकि 4 ने नामांकन पर्चा जमानत राशि के साथ दाखिल किया।
इसके साथ जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में आठों विधानसभाओं के लिए क्षेत्रवार रिटर्निंग कार्यालयों में राजनीतिक दलों, निदर्लीय प्रत्याशियों या उनके समथर्कों द्वारा नामांकन फॉर्म लेने कवायद चलती रही। 8 नवंबर तक
चलने वाली प्रक्रिया के लिए रिटर्निंग कार्यालयों में डिजिटल घड़ी लगा दी गई है। इसी घड़ी के समयानुसार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन फार्म लिए जा रहे हैं।
समर्थकों को नहीं मिलेगा प्रवेश
नामांकन फॉर्म दाखिले की प्रक्रिया के दौरान जिला कलेक्टर कार्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। दोनों गेटों पर पुलिस बल की मौजूदगी में आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है। वाहन पार्किंग की व्यवस्था के भी अलग इंतजाम किए गए हैं।
एकल खिड़की प्रणाली
भटकाव से बचाने प्रत्याशियों एवं उनके समथर्कों के लिए कलेक्टर कार्यालय में एकल खिड़की प्र.ााली की व्यवस्था कर दी गई है। सभा, वाहन आदि जैसी परमीशन के लिए परेशान अभ्यथिर्यों की असुविधा को देखते हुए यह
र्नि.ाय लिया गया है।
बाहर रोके जाने से समर्थक नाराज
नामांकन के पहले ही गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को उम्मीदवारों के साथ आए  समर्थकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। दोनो गेटों पर तैनात पुलिस कर्मियों को किसी तरह समर्थकों के साथ उम्मीदवारों को भी कलेक्टर के आदेश से अवगत कराकर शांत कराते नजर आए। निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल करने का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा। 
पहुंचे केंद्रीय प्रेक्षक
निर्वाचन आयोग के केंद्रीय प्रेक्षकों ने भी सीट संभाल ली है। जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रट पहुंचे केंद्रीय प्रेक्षकों ने अधिकारियों से मुलाकात कर आठों विधानसभाओं की जानकारी तलब की है। इसमें केंट के लिए उड़ीसा से आए एमसी मामदी, यूपी के अजय मिश्रा, गुजरात के निम्बाराम और वीबी वर्मा
शामिल हैं।

विधानसभा - कमरा नंबर        नामांकन फार्म बिक्री        भरे गए
पाटन -        34 नंबर                        1                    -
बरगी -        36 नंबर                        2                    1
उत्तर -         37 नंबर                        8                    1
पनागर -     03 नंबर                        5                    1
सिहोरा -     12 नंबर                        1                    1
पश्चिम -     17 नंबर                        3                    -
पूर्व -          19 नंबर                         2                    -
केंट -          22 नंबर                         2                    -

गुरुवार, अक्तूबर 31, 2013

निजी पे्रक्टिस पर नहीं लग पा रहा अंकुश


निजी हॉस्पिट्ल्स में सेवाएं दे रहे चिकित्सक, प्रबंधको के झूठ की वजह से नहीं हो पा रही कार्रवाई

शहर के एल्गिन अस्पताल में सेवाएं दे रहे अधिकांश नियमित और संविदा आधार पर शासन से मोटी तनख्वाह ले रहे चिकित्सक और अन्य कर्मचारी शासन द्वारा जारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए ये चिकित्सक और कर्मचारी न सिर्फ शासन को चूना लगा रहे है बल्कि निजी अस्पतालों में नियम विरुद्ध सेवाएं देकर उनसे भी मोटी तनख्वाह वसूल रहे हैं। शासकीय सेवा में होने के बाद नियम विरुद्ध निजी अस्पतालों में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने का सामर्थ्य न तो संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जुटा पा रहीं हैं न ही जिला प्रशासन। शासन ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई ढ़ील न दी जाए। इसके बावजूद कोई कार्रवाई न हो पाने से अधिकारियों की कार्यशैली पर आम नागरिकों में संशय की स्थिति निर्मित हो रही है।
ये हैं नियम
ंसंचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. के.के. ठस्सू द्वारा 14 जुलाई 2013 को सभी जिला कलेक्टरों को अपने आदेश में निजी प्रेक्टिस के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किए थे। इन निर्देशों के अनुसार पूर्व में निजी प्रैक्टिस पर लगाई गए प्रतिबंध को हटाते हुए कहा गया था कि चिकित्सक केवल शासकीय संस्थान जिसमें सेवारत हैं उसके अलावा सिर्फ अपने निवास पर ही कर्त्वय अवधि के बाहर निजी प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें किसी नर्सिंग होम या चिकित्सालय के प्रायवेट क्लीनिक में जाकर प्रेक्टिस की अनुमति प्रदान नहीं की गई। अर्थात वे सिर्फ अपने निवास पर ही प्रेक्टिस कर सकते हैं। आदेश में यह भी कहा गया  कि जिले में कार्यरत चिकित्सक जो नियमित, संविदा या बांड सेवा में हों इस नियम का पालन करें।
क्या हैं हालात
इन नियमों का मखौल तो कई चिकित्सक उड़ा रहे हैं। चिकित्सा सूत्रों से मिली जानकारी पर जब एल्गिन में पदस्थ दो चिकित्सकों के खिलाफ मिली शिकायत में पता चला कि एल्गिन में चिकित्सक के पद पर पदस्थ डा. नीता पाराशर ने अपनी निजी क्लीनिक निवास के बजाए गुप्तेश्वर रोड पर खोल रखी है जो नियमित रूप से वहां सेवाएं ही नहीं देती बल्कि परामर्श भी देती हैं। इसके साथ ही वे रामपुर स्थित डा. सुले नर्सिंग होम में सेवाएं भी दे रही हैं। इसी तरह एल्गिन में निश्चेतना विशेषज्ञ के पद पर संविदा आधार पर कार्यरत डा. संगीता खुराना ने भी अपने निवास के बजाए गोरखपुर गुरद्वारे के पास निजी क्लीनिक खोल रखा है जहां वे नियमित रूप से बैठती हैं। यही नहीं डॉ. खुराना रामपुर स्थित सुले नर्सिंग होम सहित अन्य अस्पतालों में भी नियम विरुद्ध सेवाएं दे रहीं हैं।

इनका कहना है
मेरी डिस्पेंसरी रहती है बंद
मैं तो एल्गिन हॉस्पिटल में संविदा आधार पर निश्चेतना विशेषज्ञ के पद पर हूं। मैं वहां की परमानेंट नहीं हूं। मेरा क्लीनिक भी हमेशा बंद रहता है मैं किसी अस्पताल में सेवाएं नहीं देती हूं। मैं स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं सिर्फ निश्चेतना विशेषज्ञ हूं।
डॉ. संगीता खुराना, संविदा निश्चेतना विशेषज्ञ, एल्गिन अस्पताल
दूसरों पर क्यों नहीं उठीं अंगुलियां
मेरा कहीं भी कोई क्लीनिक नहीं है और मैं निजी अस्पताल में सेवाएं भी नहीं दे रही हूं। सुले नर्सिंग होम में मेरा नाम भी नहीं लिखा हुआ है आप जाकर देख लीजिए वहां एल्गिन के कितने लोग काम करते मिलते हैं। मैं किसी निजी अस्पताल में सेवाएं नहीं देती।
डॉ. नीता पाराशर, चिकित्सक, एल्गिन अस्पताल
निजी अस्पताल नहीं देते जवाब
निजी अस्पतालों में नियम विरुद्ध सेवाएं दे रहे चिकित्सकों के खिलाफ जब भी कार्रवाई की जाती है निजी अस्पताल प्रबंधक झूठ बोल देते हैं कि उनके यहां चिकित्सक कार्य ही नहीं करते इसी वजह से अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई। नियमों को तोड़ने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।
डॉ. रंजना गुप्ता
संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं

मंगलवार, अक्तूबर 29, 2013

उर्जा संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों में दिखा उत्साह



26 वाँ पश्चिम भारत राज्य स्तरीय विज्ञान मेला


किसी ने बायोगैस संयंत्र बनाया तो किसी ने समुद्र की लहरों से उर्जा उत्पादन का प्रोजेक्ट तैयार किया। कोई चलती हुई ट्रेन से उर्जा उत्पादन करने प्रोजेक्ट तैयार कर के आया तो किसी ने फ्यूज सीएफएल को मोबाईल की बैटरी से रोशन कर दिया। मौका था 26 वें पश्चिम भारत राज्य विज्ञान मेले का। इस स्पर्धा में प्रदेश के शहर सहित 7 जिलों से आए एक सैकड़ा से अधिक विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ शिरकत की। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स इतने बेहतरीन थे कि निर्णायक भी हैरत में पड़ गए कि किसे चयनित किया जाए। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में मंगलवार को दो दिवसिय विज्ञान मेले का शुभारंभ किया गया। संस्थान संचालक दिनेश अवस्थी ने बताया कि इस मेले में प्रदेश के उभरते हुए कक्षा 8 से 12 वीं तक के भावि वैज्ञानिकों शिरकत की।
7 जिलों से आए प्रतिभागी
इस राज्य स्तरीय मेले में शहर के साथ भोपाल, छतरपुर, देवास, ग्वालियर, खंडवा, रीवा और उज्जैन से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अनेक जिलों से आए प्रतिभागियों में भोपाल से 24 , छतरपुर से 24, देवास से 15, ग्वालियर से 13, खंडवा से 18, रीवा से 6, उज्जैन से 20 और शहर से 18 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। इन प्रोजेक्टस में व्यक्तिगत प्रोजेक्ट, टीम प्रोजेक्ट, टीचर प्रोजेक्ट और मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रोजेक्ट शामिल थे।
उर्जा में दिखाई दी ज्यादा रूचि
मेला प्रभारी सुसम्मा जोसम्मा ने बताया कि मेले में इस बार पिछले मेले के अपेक्षा प्रतिभागियों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ। उन्होंने बताया कि इन दिनों न्यूज चैनल्स, अखबारों के माध्यम से नई पीढ़ी के इन वैज्ञानिकों को भी लगातार उर्जा संकट की जानकारी मिल रही है। मेले में इस बार देखने में आया कि नई पीढ़ी भी उर्जा संकट को लेकर चिंतित है इस बार मॉडल्स में अधिकांश ऐसे मॉडल्स देखने मिले जिनमें विद्यार्थियों ने परंपरागत उर्जा स्त्रोतों के बजाए वैकल्पिक स्त्रोतों से उर्जा उत्पादन के विषय में अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इनमें सौर उर्जा, समुद्री लहरों से उर्जा, पवन उर्जा, बायोगैस जैसे संयंत्र विशेष रूप से सराहनीय रहे। उन्होंने बताया कि बच्चों ने बताया कि उनके दिमाग में उर्जा संकट से देश को उबारने का विचार आया और इस विषय में प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए उन्होंने अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लिया।
हैरत में पड़े निर्णायक गण
इस मेले में प्रोजेक्ट्स को देख कर कुछ देर के लिए उत्कृष्ठ प्रोजेक्ट का निर्धारण करने आए 9 निर्णायक भी हैरत में पड़ गए। इस स्पर्धा में निर्णय करने के लिए सार्इंस कॉलेज के डॉ. अरुण शुक्ला, पूर्व प्राचार्य डाइट डॉ. टी.पी. सहाय, पूर्व प्राचार्य सार्इंस कॉलेज प्रोफेसर प्रभात मिश्रा, प्रोफेसर के.के. दुबे, सहायक शिक्षक जी.आर. साहू, डॉ. पवन शंकर तिवारी, डॉ संध्या अग्नि होत्री, डॉ. आर. ग्रोवर, डॉ. आर साहू, डॉ. आलोक शुक्ला एवं जेईसी के डा. एन.एस. टिटारे ने निर्णायक की अहम भूमिका निभाई। निर्णायकों ने बताया कि इस बार के कुछ प्रोजेक्ट्स देख वे मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि देश के भावि वैज्ञानिकों में भी देश को संकट से उबारने के लिए विचारधारा है।
संरक्षित करें जल
मैंने देखा कि बारिश के जल को संरक्षण करने के प्रति किसी का भी ध्यान नहीं है इसी बात को लेकर मैंने यह प्रोजेक्ट तैयार किया इस में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग के विषय में बताया गया। मेरा सपना आइएएस अधिकारी बनने का का है।
सलोनी आर्य, लोकमान्य तिलक स्कूल, उज्जैन
समुद्री लहरों से बनाएं उर्जा
मैंने अपने प्रोजेक्ट में बताया है कि किस तरह सागर की लहरों से उर्जा का उत्पादन किया जा सकता है। उर्जा के परंंपरागत स्त्रोतों के बजाय यदि इस दिशा में कार्य होता है तो हमें उर्जा संकट से काफी हद तक निजात मिल सकती है। देश में उड़ीसा, मुंबई, हैदराबाद, गुजरात सहित कई प्रदेशों के बंदरगाहों में यह परियोजना बनाई जा सकती है। मैं बड़ी होकर आइएएस अधिकारी बनना चाहती हूं।
राशिका जैन, शासकीय स्कूल निवास
गांवों का किया सर्वे
मैंने अपने प्रोजेक्ट बनाने से पहले मंडला जिले के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण भी किया और पाया कि किसी का भी ध्यान बायोगैस प्लांट से उर्जा उत्पादन की दिशा में नहीं है। अपने प्रोजेक्ट में मैंने बताया है कि किस तरह सोयाबीन और अन्य अनुपयोगी पदार्थों से किस तरह उर्जा उत्पादन किया जा सकता है। बड़ी होकर मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं।
निरुपमा विश्वकर्मा,  शासकीय कन्या शाला, मंडला
नहीं गंदा होगा रेलवे ट्रैक
मैंने अपने प्रोजेक्ट में चलती हुई ट्रेनों से विद्युत उत्पादन कर टेÑनों में विद्युत आपूर्ति देने का प्रोजेक्ट बनाया है इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट का महत्वपूर्ण अंग है टेÑनों के शौचालय जिन्हें बार-बार उद्घोषणा के बाद भी प्लेटफार्म पर प्रयोग किया जाता है। इस प्रोजेक्ट से मामूली से खर्च से गंदगी को रोका जा सकता है।  बड़ी होकर मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं।
रिजा खान, शासकीय कन्या शाला, मंडला

मध्यान्ह भोजन में फिर मिली इल्लिया






भोजन निर्माता नंदी फाउंडेशन की रसाई में खाद्य   विभाग का छापा, सामग्री के लिए गए सैंपल

मध्यान्ह भोजन में शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में आज फिर एक स्कूल में वितरित किए गए मध्यान्ह भोजन में न सिर्फ दुर्गंध आ रही थी बल्कि उसमें इल्लियां भी मिली। शासकीय कन्या शाला, ब्यौहारबाग स्कूल के बच्चों को परासे गए भोजन में इल्लियां मिलने की खबर से पहले स्कूल प्रबंधन सकते में आया इसके बाद उनके अभिभावक और क्षेत्रीय नेताओं ने भी चिंता जाहिर की। इस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिला खाद्य नियंत्रक एवं जिला खाद्य एवं औषधि विभाग की टीमों ने पहले स्कूल और इसके बाद नांदी फाउंडेशन में छापा मार कर वहां हर प्रकार की तैयार खाद्य सामग्री के साथ कच्ची सामग्री के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए भेजा। पूरी कार्रवाई के दौरान स्कूल एवं नंदी फाउंडेशन की रसोई में गहमा-गहमी का माहौल रहा।
स्कूल में मचा हंगामा
हर रोज की तरह सोमवार को भी स्कूल में दोपहर में नंदी फाउंडेशन का वाहन आकर मध्यान्ह भोजन रखकर गया। भोजन स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को वितरित हो पाता इससे पहले ही इससे पहले ही स्कूल के स्टाफ की कंटेनर में पड़ी इल्लियों पर नजर पड़ गई। स्कूल के शिक्षकों के मुताबिक कंटेनरों से दुर्गंध आ रही थी जब उन्होंने कंटेनरों को खोलकर देखा तो बदबू के साथ उसमें इल्लियां भी उतराती मिली जिसके चलते उन्होंने प्रबंधन को सूचना दी।
पहुंचे स्थानीय जन, नेता
स्कूल में मध्यान्ह भोजन में इल्लियां मिलने की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैली थोड़ी ही देर में स्कूल में कांग्रेस नेता विनय सक्सेना और स्थानीय लोग भी पहुंचे। उन्होंने इस बात से तत्काल जिला आपूर्ति नियंत्रक आर.एस. ठाकुर को अवगत कराया। श्री ठाकुर खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे, फुड इंस्पेक्टर सारिका कुंभारे, संजीव अग्रवाल के साथ जिला खाद्य एवं औषधि प्रबंधन विभाग के शैलेंद्र मेश्राम एवं सारिका दीक्षित की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
नांदी फाउंडेशन में लगी भीड़
स्कूल से सेंपल लेने के बाद जब जिला आपूर्ति नियंत्रक आर.एस. ठाकुर विभाग एवं जिला खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम के साथ नंदी फाउंडेशन पहुंचे तो वहां हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया। यहां स्थानीय जनों का भी जमघट लग गया। इस टीम ने खाना पकाने, रखने, और निर्माण सामग्री का जायजा लेने के साथ ही खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए। श्री ठाकुर ने बताया कि सभी सेंपल्स को जांच के लिए भेज दिया गया।
क्यों नहीं हो रही कार्रवाई
 स्कूल में बच्चों के परिजनों के साथ वहां पहुंचे स्थानीय लोग और कांग्रेस नेता विनय सक्सेना ने भोजन निर्माण में गुणवत्ता का खयाल न रखने वाली नंदी फाउंडेशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों ने कहा कि यदि भोजन बच्चे खा लेते तो अनहोनि घट सकती थी। स्थानीय जनों ने कहा कि नंदी फाउंडेशन का यह पहला मामला नहीं है इस तरह के अनेक मामले सामने आ चुके हैं इसके बावजूद अब तक भोजन निर्माण का जिम्मा नंदी फांउंडेशन से छीना नहीं गया। स्थानीय जनों ने मांग की कि इन अनियमितताओं को देखते हुए नंदी फाउंडेशन का दिया गया भोजन निर्माण का ठेका तत्काल निरस्त किया जाए।

रविवार, अक्तूबर 27, 2013

दरिंदगी का शिकार बनी मासूम

माढ़ोताल के सूखा की घटना, चार युवकों ने किया गैंगरेप
माढ़ोताल थानांतर्गत सूखा में एक 14 साल की बालिका को गांव के चार युवकों ने अपनी हैवानियत का शिकार बना दिया। पुलिस के अनुसार गांव के चार दरिंदों ने मिलकर एक मासूम की अस्मत लूट ली। सामूहिक बलात्कार की इस घटना से पूरे गांव में सनसनी का माहौल है। आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म के साथ एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पीड़ित बालिका ने पहले माढ़ोताल थाना और इसके बाद घटना की शिकायत एससीएसटी थाने में दर्ज कर कराई।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। गाँव की 14 वर्षीय बालिका के माता, पिता एवं भाई मजदूरी के लिए गए थे और वह अपने बुआ के घर में थी।  करीब तीन बजे वह बुआ के कहने पर दुरमुट लाने के लिए गई इसी दौरान उसे सूखा निवासी राजन अहिरवार उर्फ बिल्लू रास्ते में किला। बिल्लू ने बालिका से कहा कि उसका भाई उसे बुला रहा है।
 है। बिल्लू की बात सुनकर बालिका उसके साथ चली गई। बालिका के साथ उसकी मौसी का 3 वर्षीय बेटा भी था। पुलिस के मुताबिक बिल्लू बालिका के साथ बेड़ी अहिरवार के घर के पास पहुंचा ही था कि वहां इसी गांव के रहने वाले शशिकांत विश्वकर्मा, अज्जू कोल और चंदन दाहिया भी मिल गए। बिल्लू के इशारे पर सभी ने बालिका को पकड़ लिया और उसे जबरदस्ती गंगूबाई के घर में कैद कर दिया गया। बाहर से शटर बंद कर चारों आरोपी कुछ देर पश्चात पीछे के रास्ते से वहां पहुंचे जहां बालिका को कैद किया गया था। बिल्लू ने बालिका से कहा कि वह आज रात यहीं चंदन के साथ रुक जाए। बालिका नहीं मानी तो वहां फिर से शशिकांत व अज्जू भी पहुंच गए। तीनों ने बालिका के हाथ-पैर पकड़ लिए और शशिकांत ने बेखौफ होकर उसकी आबरू लूट ली। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शशिकांत और अज्जू को गिरतार कर लिया है तथा चंदन व बिल्लू की तलाश की जा रही है।

बबलू, प्रदीप और राजकुमार ने जीते पुरस्कार





महेन्द्र चौधरी स्मृति चित्रांजलि स्पर्धा की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला दीर्घा में रविवार को शहर के छायाकारों का कुंभ लगा रहा। मौका था स्व. महेंद्र चौधरी स्मृति चिंत्रांजली स्पर्धा का। स्पर्धा में इस बार प्रथम पुरस्कार प्रदीप कुमार ने जीता जबकि दूसरे स्थान पर बबलू रजक एवं तीसरे पुरस्कार छायाकार राजकुमार गोंटिया ने हासिल किया।
स्पर्धा का सादे किंतु गरिमामय समारोह में शुभारंभ भारत के पूर्व सॉलिसिटर रोटेरियन जनरल विवेक कृष्ण तन्खा ने किया। कार्यक्रम में महापौर प्रभात साहू एवं नेता प्रतिपक्ष विनय सक्सेना, पश्चिम मध्य रेल के पीआरओ पीयूष माथुर एवं गारमेंट क्लस्टर के एमडी श्रेयांस जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा ही देर शाम पुरस्कार वितरण किया गया। चित्रांजली के संयोजक अरुणकांत अग्रवाल ने एवं अध्यक्ष पीयूष जैन ने बताया कि शहर के छायाकारों द्वारा दी गई करीब 400 फोटो में उत्कृष्ठ फोटो को चयन करना एक दुष्कर कार्य है। इसे वरिष्ठ छायाकार सुगन जाट, राजेश मालवीय, वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफर आदित्य शुक्ला ने निभाया। वीडियो जज की भूमिका प्रदीप परिहार, सोनू सचदेवा एवं सचिन उपाध्याय ने निभाई। इस दौरान चित्रांजली समिति के धीरज पटैल, राम सचदेवा एवं मनोज श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे।

परिजनों के मोह में डूब न जाए भाजपा की नैया



विधान सभा चुनाव को ज्यादा समय नहीं रह गया लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का परिजनों से मोह और घरों से निकल कर अब सड़कों और थानो तक पहुंच चुका है। कही विधायक पुत्र ने पूरी विधानसभा में आतंक के पर्याय बने हैं तो कहीं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के भाई थाने में पुलिस के नुमांइंदों के गिरेबान में हाथ डालने से भी नहीं चूक रहे। आलम ये है कि अब भाजपा के मंडल अध्यक्ष जैसे पदों पर बैठे नेताओं के परिजन दूसरों के घरों में घुस कर उनकी बहु-बेटियों की अस्मत से खेल रहे हैं। इन सब के बीच ‘वफादार’ और ‘आज्ञाकारी’ की तरह खड़ी पुलिस का ‘मौन’ आम नागरिकों के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस या तो इन अत्याचारियों के खिलाफ प्रकरण नहीं दर्ज कर रही है और किसी तरह दबाव में यदि प्रकरण दर्ज भी कर ले तो गिरफ्तारी करने से परहेज कर रही है।
केस 1
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने मचाया आतंक
 बेलखेड़ा थानांतर्गत पावला निवासी एक राजनैतिक दल के मंडल अध्यक्ष के भतीजों ने लोगों की नाक में दम कर दी है। कुछ माह पूर्व मंडल अध्यक्ष का एक भतीजा बुरी नीयत से महिला के घर में घुस गया था। 25 अटूबर की रात फिर उसके दूसरे भतीजे ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला के घर में घुसकर गड़बड़ी की कोशिश की। मामला बुरी नीयत का है या फिर कुछ और लेकिन पुलिस ने अभी चोरी की नीयत से घर में प्रवेश करने का मामला दर्ज किया है। बेलखेड़ा पुलिस के मुताबिक पावला गांव निवासी विश्वनाथ गुमाश्ता एक
राजनैतिक दल से जुड़े मंडल अध्यक्ष का भतीजा है। विश्वनाथ 25 अक्टूबर की रात गांव में ही रहने वाली एक महिला के घर में कूद-फांदकर घुस गया। उस वत 32 वर्षीय महिला घर में अकेली सो रही थी और परिवार के सभी सदस्य रिश्तेदार के घर गये हुए थे। बताया जाता है कि महिला ने जब शोर मचाया तो गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए और विश्वनाथ गुमाश्ता निकलकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने चोरी के प्रयास का अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Ñकेस 2
मंडल अध्यक्ष के भतीजों के आतंक से गांव त्रस्त
ओमती थाना पुलिस के अनुसार हालहीं में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष आजाद अली ने अपने भाई आजम उस्मानी के लिए थाने में जमकर हंगामा मचाया। पुलिस के अनुसार आजम ने रात जमकर मारपीट की। घायल जब रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो थाने में पहले से ही आजम के पक्ष के आधा सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद थे। पुलिस के अनुसार हंगामा करने वाले आरोपी का भाई भाजपा नेता व उसके समर्थकों ने न सिर्फ थाने में हंगामा मचाया बल्कि वर्दीधारियों से भी जमकर गाली-गलौज की। पुलिस के अनुसार घंटाघर के पास रहने वाले शाहिद कमर अली अपने घर के बाहर खड़ा था तभी आजम उस्मानी अपने एक साथी के साथ कार से वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। शाहिद के मना करने पर आजम ने उस पर रॉड से हमला कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर आजम के भाई भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष आजाद अली अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचा और पुलिस कर्मियों के साथ जमकर गाली गलौज की। टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया ने बताया कि प्रकरण तो दर्ज हुआ लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।


केस 2
जिंदा जलाने की धमकी दे रहा विधायक पुत्र
बरगी विधायक के पुत्र के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बार फिर शिकायत की गई। शिकायत करने वाले कोई और नहीं बल्कि वे हैं जिनके द्वारा पूर्व में भी शिकायत की गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बरगी विधायक के पुत्र द्वारा अब उसे केस वापस लेने धमकाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहारीपुर निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र साहब सिंह ने हस्ताक्षरित शिकायत एसपी हरिनारायण चारी मिश्र को सौंप कर मांग की है कि उसे सुरक्षा प्रदान की जाए। पीड़ित साहब सिंह ने शिकायत में कहा है कि उसके द्वारा 10 मई को विधायक पुत्र ने उसका अपहरण कर बुरी तरह मारपीट की। जिस पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद बेलखेड़ा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। शिकायत में कहा गया है कि राजनीतिक दबाव के चलते विधायक प्रतिभा सिंह के पुत्र की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जिसके चलते अब भी वह खुलेआम घूम रहा है। यही नहीं आरोपियों द्वारा उसे केस वापस लेने के लिए लगातार धमकाया जा रहा है। पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि विधायक पुत्र चुनाव के पहले मामला वापस लेने उस पर दबाव बना रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि विधायक पुत्र अपने 5 साथियों के साथ 22 अक्टूबर को उसे मिला और गाली-गलौज कर परिवार सहित जिंदा जलाने की धमकी दी। वह इसकी शिकायत करने थाने पहुंचा लेकिन वहां से भी उसे भगा दिया गया।

"जात ही पूछो साधू की "


विवेचना का राष्ट्रीय नाट्य समारोह संपन्न


जातिवाद पर प्रहार करते नाटक ‘जात ही पूछा साधु की ’ के साथ विवेचना का 20 वां राष्ट्रीय नाट्य समारोह संपन्न हुआ। तरंग आॅडिटोरियम में आयोजित किए जा रहे समारोह के अंतिम दिन रविवार को अंक मुंबई के कलाकारों द्वारा स्व. विजय तेंदुलकर के इस नाटक का मंचन किया गया। नाटक के निर्देशक स्व. दिनेश ठाकुर थे। उनके निदेर्शन में इस नाटक के हिन्दी और मराठी के संस्करण को काफी सराहना मिल चुकी है। इस नाटक ने दर्शकों को हंसाते हंसाते जातिवाद पर प्रहार कर ही दिया।
नाटक पिछड़ी जाति के बेरोजगार युवक महीपत बाभ्ररूवाहन के इर्द गिर्द घूमती है। जो थर्ड डिवीजन से हिन्दी एवं साहित्य में एमए किसी तरह पास कर लेता है हिन्दी लेक्चरार के पद के लिए अनेक जगह आवेदन करने के बाद भी उसे इंटरव्यू के लिए बुलाव इसलिए आता है कि अपनी जाति में सिर्फ वही एमए पास है। इसी बीच उसे एक ग्रामीण कॉलेज में नौकरी मिल जाती है क्योंकि उस पद के लिए वह अकेला उम्मीदवार था। कॉलेज की चेयरमैन की मूर्ख भांजी को भी कुछ दिन बाद हिन्दी लैकचरार के रूप में नियुक्त कर लिया जाता है। इसी के साथ महीपत के खिलाफ घटनाओं का दौर शुरु हो जाता है और पूरे समय वह अपनी नौकरी बचाने जुगाड़ में लगा रहता है। महीपत चेयरमैन की भांजी नलिनि से इश्क लड़ाने और विवाह की योजना भी बनाता है। अंतत: वह सफल नहीं हो पाता और उसे नौकरी से निकाले जाने के बाद फिर से वह शिक्षित बेरोजगार हो जाता है।
इस नाटक में अमन गुप्ता, एससी माखीजा, बिन्नी मरीवाला, रोहित चौधरी, प्रवाल मजूमदार, कुमकुम मजूमदार, प्रशांत, संदीप जय, सुमित की आदकारी ने संभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नाटक के अंत में अंक प्रभारी प्रीता माथुर का हरि भटनागर की पेंटिंग स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान की गई। मुंबई के कलाकारों का स्वागत मनु तिवारी, गोपाली चंद्रमोहन, राजकुमार शुक्ला, अर्पिता मालपाणी एवं अंजली दुबे ने किया। इस दौरान विवेचना के हिमांशू राय, बांके बिहारी ब्यौहार, बसंत काशीकर, तपन बैनर्जी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

गुरुवार, नवंबर 29, 2012

कार्तिक लोकोत्सव : लोकरंग

  

                  पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट पर “कार्तिक लोकोत्सव : लोकरंग” काआयोजन क्षेत्रीय जनों एवम प्रशासन के सहयोग से  सरस्वतीघाट,भेड़ाघाटमें शनिवार दिनांक 30/11/2012 को  किया जा रहा हैकार्तिक के धर्म-मय आध्यात्मिकमाह में  मां-नर्मदा के तट पर लोकोत्सव का मूल उद्देश्य आम जनों में परम्परागतमेलों  को लोक-संस्कृति से जोड़कर मेलों के प्रति रुझान को प्रोत्साहित करने का एकप्रयास करना है.सदियों से सरस्वती-घाट पर कार्तिक माह में कार्तिक-पूर्णिमा मेले की परम्परा हैजिसमें  समय एवम परिस्थियों के साथ मौलिक स्वरूप में कमी आई है.मेलों के आर्थिक,सांस्कृतिक,महत्व एवम पर्यटन के विकास को रेखांकित करने कीज़रूरत हैइसी कमी को दूर करने  क्षेत्र के युवाओं ने ईंजीनियर नितिन अग्रवाल की अगुआई में वर्ष 1995 में शरदोत्सव (नर्मदा-महोत्सवकी शुरुआत भेड़ाघाट केदूधिया-नैसर्गिक सौंदर्य की श्री वृद्धि के लिये किया था. विगत वर्ष से  “कार्तिकलोकोत्सव : लोकरंग” का आयोजन इसी सोच पर आधारित है. .
                            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ईश्वर दास रोहाणी (अध्यक्ष.प्र.विधान सभा), कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भारत सिंह यादव,(अध्यक्ष जिला पंचायत जबलपुर) करेंगे. विधायक सिवनी श्रीमति नीता पटैरिया,विधायक बरगी प्रतिभा सिंह, विधायक पूर्व-क्षेत्र श्री लखन घनोरिया  श्री रामेश्वर नीखरा (पूर्व-सांसद) , पं. रामनरेश त्रिपाठी (पूर्व-सांसद), अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित होंगे .
           कार्यक्रम में  सुप्रसिद्ध संस्था एका एवम  एकजुट-कला श्रम के माध्यम से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त  लोक कलाकारों द्वाराराई,गिरदा-उत्सव,कठपुतली-नृत्य,बरेदी-नृत्य,कालबेलिया नृत्य,बम्बुलियां इत्यादि पेश किये जावेंगें ख्याति-लब्ध आकाशवाणी एवम दूरदर्शन के कलाकार  लोकगीत गायक श्री देवी अग्रवाल (बड़ामलहरा,छत्तरपुर) बुंदेलीलोक-भजन,लोक-गीत फ़ाग,की प्रस्तुतितथा  डिंडोरी से राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति देने वाले  बैगा- आदिवासी कलाकारों के नर्तक दल द्वारा सैला,रीना, कर्मा नृत्यों की प्रस्तुति दी जावेगी.  
                           नितिन अग्रवाल (मजीठा), वीरेंद्र गिरी (छेंड़ी) ,  दिलीप अग्रवाल (भेड़ाघाट चौक),  एड.सम्पूर्णतिवारी,डा.लखन अग्रवालकंछेदीलाल जैनमहेश तिवारी, सुनील जैनकिशोर दुबे,धर्मेंद्र पुरी,सुरेश तिवारी,विद्यासागर दुबे, दिलीप राय, राजू जैन, मंजू जैनसंजय साहूधीरेंद्र प्रताप सिंहसुखराम पटेल,पं शारदा प्रसाद दुबे,दीपंकर अग्रवाल,  धवल अग्रवाल, पारस जैन,  गनपत तिवारी,सुधीर शर्मा, सीता राम दुबे, चतुर सिंह पटेलबल्लीरजकके साथ क्षेत्रीय सरपंच बंसी पटैल (बिलखरवा), बाबा चौधरी (बिल्हा) , लखन पटेल (आमाहिनौता), प्रहलाद साहू (कूड़न), राजू पटेल (तेवर), डा०राजकुमार दुबे(बंधा), मुन्नाराज (सहजपुर), परसुराम पटेल (सिहौदा), जानकीअनिल पटेल (लामी) सहित समस्त पार्षद गण .पंभेड़ाघाट एवम समस्त क्षेत्रीय नागरिकों ने उपस्थिति कीअपील की है

कार्तिक लोकोत्सव : लोकरंग

  

                  पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट पर “कार्तिक लोकोत्सव : लोकरंग” काआयोजन क्षेत्रीय जनों एवम प्रशासन के सहयोग से  सरस्वतीघाट,भेड़ाघाटमें शनिवार दिनांक 30/11/2012 को  किया जा रहा हैकार्तिक के धर्म-मय आध्यात्मिकमाह में  मां-नर्मदा के तट पर लोकोत्सव का मूल उद्देश्य आम जनों में परम्परागतमेलों  को लोक-संस्कृति से जोड़कर मेलों के प्रति रुझान को प्रोत्साहित करने का एकप्रयास करना है.सदियों से सरस्वती-घाट पर कार्तिक माह में कार्तिक-पूर्णिमा मेले की परम्परा हैजिसमें  समय एवम परिस्थियों के साथ मौलिक स्वरूप में कमी आई है.मेलों के आर्थिक,सांस्कृतिक,महत्व एवम पर्यटन के विकास को रेखांकित करने कीज़रूरत हैइसी कमी को दूर करने  क्षेत्र के युवाओं ने ईंजीनियर नितिन अग्रवाल की अगुआई में वर्ष 1995 में शरदोत्सव (नर्मदा-महोत्सवकी शुरुआत भेड़ाघाट केदूधिया-नैसर्गिक सौंदर्य की श्री वृद्धि के लिये किया था. विगत वर्ष से  “कार्तिकलोकोत्सव : लोकरंग” का आयोजन इसी सोच पर आधारित है. .
                            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ईश्वर दास रोहाणी (अध्यक्ष.प्र.विधान सभा), कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भारत सिंह यादव,(अध्यक्ष जिला पंचायत जबलपुर) करेंगे. विधायक सिवनी श्रीमति नीता पटैरिया,विधायक बरगी प्रतिभा सिंह, विधायक पूर्व-क्षेत्र श्री लखन घनोरिया  श्री रामेश्वर नीखरा (पूर्व-सांसद) , पं. रामनरेश त्रिपाठी (पूर्व-सांसद), अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित होंगे .
           कार्यक्रम में  सुप्रसिद्ध संस्था एका एवम  एकजुट-कला श्रम के माध्यम से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त  लोक कलाकारों द्वाराराई,गिरदा-उत्सव,कठपुतली-नृत्य,बरेदी-नृत्य,कालबेलिया नृत्य,बम्बुलियां इत्यादि पेश किये जावेंगें ख्याति-लब्ध आकाशवाणी एवम दूरदर्शन के कलाकार  लोकगीत गायक श्री देवी अग्रवाल (बड़ामलहरा,छत्तरपुर) बुंदेलीलोक-भजन,लोक-गीत फ़ाग,की प्रस्तुतितथा  डिंडोरी से राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति देने वाले  बैगा- आदिवासी कलाकारों के नर्तक दल द्वारा सैला,रीना, कर्मा नृत्यों की प्रस्तुति दी जावेगी.  
                           नितिन अग्रवाल (मजीठा), वीरेंद्र गिरी (छेंड़ी) ,  दिलीप अग्रवाल (भेड़ाघाट चौक),  एड.सम्पूर्णतिवारी,डा.लखन अग्रवालकंछेदीलाल जैनमहेश तिवारी, सुनील जैनकिशोर दुबे,धर्मेंद्र पुरी,सुरेश तिवारी,विद्यासागर दुबे, दिलीप राय, राजू जैन, मंजू जैनसंजय साहूधीरेंद्र प्रताप सिंहसुखराम पटेल,पं शारदा प्रसाद दुबे,दीपंकर अग्रवाल,  धवल अग्रवाल, पारस जैन,  गनपत तिवारी,सुधीर शर्मा, सीता राम दुबे, चतुर सिंह पटेलबल्लीरजकके साथ क्षेत्रीय सरपंच बंसी पटैल (बिलखरवा), बाबा चौधरी (बिल्हा) , लखन पटेल (आमाहिनौता), प्रहलाद साहू (कूड़न), राजू पटेल (तेवर), डा०राजकुमार दुबे(बंधा), मुन्नाराज (सहजपुर), परसुराम पटेल (सिहौदा), जानकीअनिल पटेल (लामी) सहित समस्त पार्षद गण .पंभेड़ाघाट एवम समस्त क्षेत्रीय नागरिकों ने उपस्थिति कीअपील की है