नितिन पटेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नितिन पटेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, अक्तूबर 22, 2011

शहीद अशफाक उल्ला खान जिंदाबाद

शहीद अशफाक उल्ला खान 


 आज ही के दिन 22 अक्टूबर 1900 को आजादी के रणबांकुरे और भारत माता के सपूत अशफाक का जन्म हुआ. आज के आधुनिकता के दौर मैं नइ पीढ़ी आजाद हवा मैं सांस तो लेना चाहती है पर उन योद्धाओ के योगदान को याद करने वक्त नहीं निकल पाती. सारा दिन इस इंतजार मैं था कि कोई तो उन्हें याद करता मिले.  अशफाक को महज 27 कि उम्र मैं 19 दिसम्बर 1927  को फंसी दे दी गई.  देश की बेहतरी के लिए राम प्रसाद बिस्मिल के साथ उन्होंने काफी संघर्ष किया.  दोनों अच्छे दोस्त और शायर भी. रामप्रसाद जहाँ बिस्मिल के तखल्लुस से लिखते वहीँ अशफाक हसरत के. अशफाक का जन्म शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश मैं हुआ. उनके पिता, शफीक उल्लाह खान पठान और  माँ का नाम मज्हूरउन निशा बेगम था. अशफाक 4 भाइयों में सबसे छोटे थे. उनके बड़े भाई रियासत उल्लाह खान पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के क्लासमेट थे.
हुई बिस्मिल से दोस्ती 
जब मोहनदास लालकृष्ण गांधी ने चौरी चौरा की घटना के बाद 1922 में असहयोग आंदोलन वापस लिया तो कई भारतीय युवक उदास हो गए, अशफाक भी उनमें से एक थे. इन युवको का सोचना था कि आजादी के लिए क्रांति जरुरी है. दोनों की दोस्ती को तब से अब तक कोमी एकता की मिसाल माना जाता है. 
काकोरी  ट्रेन डकैती
क्रांतिकारियों का मानना कि नरमी से आजादी हासिल नहीं कि जा सकती और गोरे अंग्रेजो को डरना है तो हथियारों कि जरुरत होगी. नए क्रांतिकारी आंदोलन के लिए पैसो कि जरुरत थी जिसके लिए काकोरी ट्रेन डकेती कि योजना बने गई. 9 अगस्त 1925  अशफाक उल्ला खान और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व के तहत आठ अन्य क्रांतिकारियों ट्रेन लूटी . उनके साथ में वाराणसी से राजेंद्र लाहिड़ी, बंगाल से सचिन्द्र  नाथ बख्शी, उन्नाव से चंद्रशेखर आजाद, कलकत्ता से केशब  चक्रवोर्ति , रायबरेली से बनवारी लाल, इटावा से मुकुन्दी लाल, बनारस से मन्मथ नाथ गुप्ता और शाहजहाँपुर से मुरारी लाल थे. 26 सितम्बर 1925 सितंबर को बिस्मिल और अशफाक को ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों को अलग अलग जेलों मैं एक ही दिन फंसी दी गई.
अशफाक की  डायरी से
"किये थे काम हमने भी जो कुछ भी हमसे बन पाये, ये बातें तब की हैं आज़ाद थे और था शबाब अपना;
मगर अब तो जो कुछ भी हैं उम्मीदें बस वो तुमसे हैं, जबाँ तुम हो लबे - बाम आ चुका है आफताब अपना ".
शहीद अशफाक उल्ला खान  जिंदाबाद 
शहीद अशफाक उल्ला खान  जिंदाबाद 
नितिन पटेल 

ये बच्ची चाहती है कुछ और दिन मां को खुश रखना



ये बच्ची चाहती है कुछ और दिन मां को खुश रखना 
वो कपड़ों की मदद से अपनी लंबाई छिपाती है।
 मुहाजिरनामा और मां जैसी पुस्तकों के रचियता मुनव्वर राणा के इस शेर ने उनके सुनने वालों के चेहरों पर रौनक ला दी। मौका था १७ अक्तूबर की रात अंजुमन इस्लामिया में जबलपुर कौमी एकता कमेटी द्वारा आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा कार्यक्रम का। राणा के शेर 
कीड़े तमाम रिश्तों के शरबत में आ गए 
 जब से खराब लोग सियासत में आ गए,
भी श्रोताओं ने काफी पसंद किया...
राणा  ने मुहाजिरनामा के शेर सुनाकर दर्शकों की आंखे नम कर दी जिसमें उन्होंने कहा कि
 मां को छोड़ आए महलिया साथ लाए हैं कि सोना छोड़ आए हम पीतल लेके आए हैं। 
 अपनी खुदगर्जी पर अब भी रंज है हमको बेटा साथ ले आए भतीजा छोड़ आए हैं।
 स्वास्थ्य की वजह से जल्द मंच से रवाना हुए मुनव्वर ने पूरी महफिल का आकर्षण रहे। शेरों शायरी का दौर देर रात तक जलता रहा। लेकिन सभी के दिलों में राणा गहरी छाप छोड़ गए। मुनव्वर राणा के बाद मुल्क के नामवर शायर राहत इंदौरी ने देर रात मंच संभाला। उनके शेर
 ये सहारा जो नहीं हो तो परेशां हो जाएं
 मुश्किले जान ही ले लें अगर आसां हो जाएं।

 ये जो कुछ लोग फरिश्तों से बने फिरते हैं
 मेरे हत्थे कभी चढ़ जाएं तो इसां हो जाएं 

मैं वो दरिया हूं हर बूंद भंवर है जिसकी 
तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा कर के।

 
मुंतजिर हूं कि सितारों की जरा आंख लगे 
चांद को छत पर बुला लूगा इशारा करके।
 कम समय तक मंच पर रहे राहत के हर एक शेर पर तालियां और वाह-वाह का शोर गूंज रहा था। इस दौरान जौहर कानपुरी, रईस अंसारी, मंजर भोपाली, अतुल अजनबी, तनवीर गाजी, डा अंजुम बाराबंकी,अतुल अदनवी, ग्वालियर, असर सिद्दीकी, डा. नसीम निखत, शबाना शबनम, शबीना अदील सहित कई शायरों ने भी अपने कलाम पेश किए।
 इन शेरों की भी सराहना
 तुम्हारा चेहरा चरागों में कौन रखता है 
मेरी तरह तुम्हें आंखों में कौन रखता है।
 शबीना अदीब कानपुरी।
खुदाए बरतर नए बरस में बस एक काम कर दे 
तू अपनी दुनिया से जालिमों का हर एक किस्सा तमाम कर दे।
नसीम निखत
 जुल्म के सारे चिरागों को बुझाकर देखो
अपनी किस्मत से बहुत दूर अंधेरा होगा। 
 जबलपुर के अनवर निजामी
कि कोई भी रोक न पाता गुजर गया होता
मेरा नसीब मोहब्बत में संवर गया होता
न आई होती गर बेगम मेरी अदावत को,
मैं अस्पताल की नर्सों पर मर गया होता।
पप्पू लखनवी