शनिवार, मार्च 20, 2021

कच्ची शराब सहित महिला गिरफ्तार


    आज दिनाॅक 19-3-21 को थाना बरगी अंतर्गत ग्राम कुष्टा थाना में कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि चैहान एवं थाना प्रभारी बरगी शिवराज सिंह द्वारा हमराह स्टाफ को लेकर दबिश देते हुये तलाशी ली गयी तो आरोपी सुशीला बाई आदिवासी भूसे एवं धान के पैरे के अंदर 10 लीटर कच्ची शराब एवं शराब  तैयार करने हेतु 200 लीटर लाहन छुपाकर  रखे मिली, लाहन को नष्ट कर कच्ची शराब जप्त करते हुये आरोपी सुशील बाई के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें