मंगलवार, नवंबर 20, 2012

मनाया गया छठ महापर्व


सूर्यदेव की उपासना का महापर्व छठ 19 नवम्बर को उ.प्र. बिहार सहित पूरे देष
मे पूर्ण श्रद्वाभाव के सांथ मनाया गया इस मौके पर कैमोर भी महिलाओ
ने दिनभर व्रत रखकर शाम के वक्त डूबते सूर्य को अरध दिया सांथ ही छठ
माता की पूजा भी की

उ.प्र. और बिहार का प्रसिद्व पर्व छठ जो की दिपावली के बाद
छठवे दिन मनाया जाता है 19 नवम्बर को बिहार और उ.प्र. सहित अन्य राज्यो मे
भी लोगो ने बड़े ही श्रद्वाभाव के सांथ मनाया इस पर्व मे विषेशकर
सूर्यदेवता की पूजा की जाती है कैमोर नगर मे भी इस पर्व के मौके पर छठ
पर्व माता का पूजन किया गया सांथ ही डूबते सूर्य को अरध दिया गया इस
मौके पर महिलाओं ने दिनभर व्रत किया और षाम के वक्त पूजा अर्चना कर
अपने धर परिवार की सुख समृद्वि के लिए कामना की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें