गिरफ़्तार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गिरफ़्तार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, नवंबर 15, 2013

बरगी के जदयू प्रत्याशी गिरफ्तार





चैक बाउंस मामले में ले गई भोपाल पुलिस, कांग्रेस छोड़ जदयू में हुए थे शामिल, कांग्रेस के साथ भाजपा को भी नजर आ रहा था खतरा

कांग्रेस में टिकिट वितरण से असंतोष की वजह से पार्टी छोड़ कर जनता दल युनाईटेड से बरगी विधानसभा प्रत्याशी बने सूरज जायसवाल को शनिवार सुबह  सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भोपाल पहुंचते ही सूरज ने बेल भी करा ली। भोपाल एवं जिला पुलिस ने जहां इसे चैक बाउंस होने पर प्रकरण दर्ज कर सामान्य कार्रवाई बताया वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष गोविंद यादव ने इसे पूरी तरह राजनीति से प्रेरित मामला करार दिया।
भोपाल पुलिस के साथ गई सिविल लाईन थाना पुलिस
पूर्व छात्र नेता एवम
विधान सभा क्षेत्र बरगी
ज.द.यू. प्रत्याशी
सीएसपी ओमती अजीम खान ने बताया कि भोपाल में पांच साल पहले सूरज जायसवाल के खिलाफ कोई चैक बाउंस का मामला बना था। इसी पर धारा 138 के तहत वारंट तामीली के लिए शनिवार सुबह भोपाल पुलिस सिविल लाइन थाने पहुंची। सिविल लाइन थाना पुलिस ने न सिर्फ आरोपी सूरज जायसवाल को गिरफ्तार कर भोपाल पुलिस को सौंपा बल्कि थाने के एक एसआई और दो हवलदार आरोपी के साथ ही भोपाल रवाना हुए।


जो पांच साल में नहीं हू एक दिन में कैसे हो गया
जनता दल युनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद यादव ने कहा कि प्रदेश में जनता दल युनाईटेड एवं गौड़वाना गणतंत्र पार्टी के गठबंधन हो जाने की वजह से पूरी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी  में हड़कंप का माहौल है। यही वजह है कि पांच साल पुराने मामले में अचानक एक दिन में कार्रवाई हो गई। अचानक डीजीपी ने आईजी भोपाल, आईजी ने एसपी भोपाल और एसपी ने टीआई को तत्काल कार्रवाई कर गिरफ्तारी के निर्देश जारी कर दिए।

बरगी में भाजपा कांग्रस के खिलाफ जबरदस्त विरोध
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के साथ बरगी में भी भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ जबरदस्त विरोध का माहौल है। इस बात से क्षेत्र के मतदाता ही नहीं भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी भी जानते हैं कि जदयू, गौगपा गठबंधन के साथ सूरज जायसवाल का क्षेत्र में जबरदस्त जनाधार है।