गढ़ाकोटा में कार्रवाई के बाद शहर पहुंची आईटी की टीम, सराफा में घंटों की पूछताछ
चौपहिया वाहन में शहर लाई जा रही सोने चांदी की खेप को गढ़ाकोटा में जब्त करने बाद आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने बुधवार को शहर में व्यापारी के ठिकानों पर दबिश दी। बुधवार दोपहर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने सराफा स्ािित गोरेलाल धर्मशाला के अंदर स्थित मथुरा नामक व्यापारी की दुकान पर पहुंची। दुकान बंद होने पर टीम के व्यापारियों ने अन्य दुकानदारों से व्यापारी के विषय में पूछताछ की। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौपहिया वाहन से वर्धमान कॉलोनी, सागर निवासी शैलेंद्र जैन नामक व्यक्ति को सोने चांदी की खेप लाते हुए सागर पुलिस ने गढ़ा कोटा में वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा था। इस कार्रवाई के दौरान शैलेंद्र के वाहन में करीब 3 किलो 345 ग्राम सोना और 7 किलो चांदी बरामद की गई। टीआई अरविंद चौबे के अनुसार शैलेंद्र ने उन्हें बताया कि करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपए मूल्य का यह सोना चांदी वह जबलपुर लेकर जा रहा था। पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग की टीम ने शैलेंद्र से सघन पूछताछ की और इसके बाद शहर में सराफ स्थित उस दुकान पर दबिश दी जहां आरोपी शैलेंद्र यह सोना चांदी लेकर आने वाला था। सराफा में बुधवार को जहां पूरा मार्केट खुला हुआ था वहीं मथुरा नामक व्यापारी की दुकान ही बंद मिलने से आयकर विभाग की टीम का संदेह और भी पुख्ता हो गया। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक आसपास के दुकानदारों से पूछताछ के बाद टीम ने व्यापारी के अन्य प्रतिष्ठानों और घर पर दबिश दी। शहर की आयकर विभाग की टीम ने इस कार्रवाई से इंकार करते हुए कहा कि संभवत: सागर में कार्रवाई करने वाली टीम के लोग ही शहर में जांच के लिए पहुंचे हैं।
प्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई
गत दिवस ही भोपाल में आयकर आयुक्त सुधा शर्मा ने विभाग को चुनावों के मद्देनजर तत्पर रहने और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आयकर विभाग के अमले में नया जोश दिखाई दे रहा है। अब तक की कार्रवाई में इस कार्रवाई को प्रदेश की हालहीं में हुई कार्रवाईयों में सर्वाधिक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है जिसमें जब्त की गई धनराशि भी सर्वाधिक है। इससे पूर्व छतरपुर में विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से 59 लाख रुपए कैश और इटारसी में 75 लाख रुपए कैश बरामद किए थे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए सोने चांदी की कोई रसीदे नहीं मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें