पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट पर “कार्तिक लोकोत्सव : लोकरंग” काआयोजन क्षेत्रीय जनों एवम प्रशासन के सहयोग से सरस्वतीघाट,भेड़ाघाट, में शनिवार दिनांक 30/11/2012 को किया जा रहा है. कार्तिक के धर्म-मय आध्यात्मिकमाह में मां-नर्मदा के तट पर लोकोत्सव का मूल उद्देश्य आम जनों में परम्परागतमेलों को लोक-संस्कृति से जोड़कर मेलों के प्रति रुझान को प्रोत्साहित करने का एकप्रयास करना है.सदियों से सरस्वती-घाट पर कार्तिक माह में कार्तिक-पूर्णिमा मेले की परम्परा है. जिसमें समय एवम परिस्थियों के साथ मौलिक स्वरूप में कमी आई है.मेलों के आर्थिक,सांस्कृतिक,महत्व एवम पर्यटन के विकास को रेखांकित करने कीज़रूरत है. इसी कमी को दूर करने क्षेत्र के युवाओं ने ईंजीनियर नितिन अग्रवाल की अगुआई में वर्ष 1995 में शरदोत्सव (नर्मदा-महोत्सव) की शुरुआत भेड़ाघाट केदूधिया-नैसर्गिक सौंदर्य की श्री वृद्धि के लिये किया था. विगत वर्ष से “कार्तिकलोकोत्सव : लोकरंग” का आयोजन इसी सोच पर आधारित है. .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ईश्वर दास रोहाणी (अध्यक्ष, म.प्र.विधान सभा), कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भारत सिंह यादव,(अध्यक्ष जिला पंचायत जबलपुर) करेंगे. विधायक सिवनी श्रीमति नीता पटैरिया,विधायक बरगी प्रतिभा सिंह, विधायक पूर्व-क्षेत्र श्री लखन घनोरिया श्री रामेश्वर नीखरा (पूर्व-सांसद) , पं. रामनरेश त्रिपाठी (पूर्व-सांसद), अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित होंगे .
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध संस्था एका एवम एकजुट-कला श्रम के माध्यम से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों द्वाराराई,गिरदा-उत्सव,कठपुतली-नृत्य,बरेदी-नृत्य,कालबेलिया नृत्य,बम्बुलियां इत्यादि पेश किये जावेंगें. ख्याति-लब्ध आकाशवाणी एवम दूरदर्शन के कलाकार लोकगीत गायक श्री देवी अग्रवाल (बड़ामलहरा,छत्तरपुर) बुंदेलीलोक-भजन,लोक-गीत फ़ाग,की प्रस्तुति. तथा डिंडोरी से राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति देने वाले बैगा- आदिवासी कलाकारों के नर्तक दल द्वारा सैला,रीना, कर्मा नृत्यों की प्रस्तुति दी जावेगी.
नितिन अग्रवाल (मजीठा), वीरेंद्र गिरी (छेंड़ी) , दिलीप अग्रवाल (भेड़ाघाट चौक), एड.सम्पूर्णतिवारी,डा.लखन अग्रवाल, कंछेदीलाल जैन, महेश तिवारी, सुनील जैन, किशोर दुबे,धर्मेंद्र पुरी,सुरेश तिवारी,विद्यासागर दुबे, दिलीप राय, राजू जैन, मंजू जैन, संजय साहू, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुखराम पटेल,पं शारदा प्रसाद दुबे,दीपंकर अग्रवाल, धवल अग्रवाल, पारस जैन, गनपत तिवारी,सुधीर शर्मा, सीता राम दुबे, चतुर सिंह पटेल, बल्लीरजक, के साथ क्षेत्रीय सरपंच बंसी पटैल (बिलखरवा), बाबा चौधरी (बिल्हा) , लखन पटेल (आमाहिनौता), प्रहलाद साहू (कूड़न), राजू पटेल (तेवर), डा०राजकुमार दुबे(बंधा), मुन्नाराज (सहजपुर), परसुराम पटेल (सिहौदा), जानकीअनिल पटेल (लामी) सहित समस्त पार्षद गण न.पं. भेड़ाघाट एवम समस्त क्षेत्रीय नागरिकों ने उपस्थिति कीअपील की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें