गुरुवार, नवंबर 22, 2012

करेला मे विराजी मां लक्ष्मी

                करेला मे विराजी मां लक्ष्मी

खितौली समीपी ग्राम करेला मे करीब तीन वर्षो से दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की स्थापना आदर्श  मोहल्ला ग्राम पंचायत करेला मे की जाती है व इनका विसर्जन एकादशी के दिन बडी घूम धाम से किया जाता है पूरे ग्यारह दिन मे लोग यहां बडे हर्षोल्लास के साथ भजन, कीर्तन, भगत,दिवाली गीत, इत्यादि कार्यक्रमो का आयोजन भक्तो के द्ववारा किया जाता है। जिसमे समस्त ग्राम वासियो द्वारा सहयोग किया जाता है । पूरे क्षेत्र मे एक मिसाल के तौर पर यहां केवल एक ही धन की देवी मां लक्ष्मी की स्थापना की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें