15 टॉपर, सभी के सौ प्रतिशत अंक
इस बार 100 प्रतिशत अंकों के साथ रिकॉर्ड 15 टॉपर बने हैं. इनमें से अकेले गुना से तीन टॉपर हैं. कुल 560474 परीक्षार्थी सफल हुए. इनमें से 342390 छात्र प्रथम श्रेणी में तो 215162 द्वितीय श्रेणी में पास हुए. वहीं 2922 छात्र तृतीय परीक्षा में पास हुए. 1444 छात्रों के परीक्षाफल अंकों की पुष्टि नहीं हो सकी है. उनके नतीजे बाद में जारी किए जाएंगे. दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर दसवीं के नतीजे उपलब्ध हैं.
छात्राओं ने मारी बाजी
इस साल एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी. कुल 60.59 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि छात्राओं के पास होने में ये प्रतिशत 65.87 दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश बोर्ड की पिछले साल हुई दसवीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था.