मन की बात सुनाता है पर
मनों की बात सुनने से डरता है तानाशाह
घरों को जलाता है
आग से डरता है तानाशाह
घर जल रहा हो तो
विदेश भाग जाता है तानाशाह
काले कपड़े पहनता है पर
काले कपड़ों से डरता है तानाशाह
दंगे कराता है पर
दंगों से डरता है तानाशाह
मीडिया में छाया रहता है पर
सवालों से डरता है तानाशाह
मणिपुर न जाने देता है
न जाने देना चाहता है तानाशाह
५६ इंच की नौटंकी है
डरपोक है ये तानाशाह