रविवार, जुलाई 02, 2023

तानाशाह

मन की बात सुनाता है पर

मनों की बात सुनने से डरता है तानाशाह

घरों को जलाता है

आग से डरता है तानाशाह


घर जल रहा हो तो 
विदेश भाग जाता है तानाशाह

काले कपड़े पहनता है पर
काले कपड़ों से डरता है तानाशाह

दंगे कराता है पर
दंगों से डरता है तानाशाह

मीडिया में छाया रहता है पर
सवालों से डरता है तानाशाह

मणिपुर न जाने देता है
न जाने देना चाहता है तानाशाह

५६ इंच की नौटंकी है
डरपोक है ये तानाशाह