रविवार, दिसंबर 14, 2014

पटी चरगंवा शिविर में आठ सौ से अधिक हितग्राहियों को मिलाशासकीय योजनाओं का लाभहाईकोर्ट जज अजित सिंह भी हुए शामिल


जिले के शहपुरा विकासखण्ड के ग्राम पटी चरगंवा गांव में आज आयोजित बहुउद्देशीय लोक कल्याण शिविर में करीब 800 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया । शिविर की खासियत इसमें मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश और म.प्र. विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस अजित सिंह की मौजूदगी थी । जस्टिस श्री सिंह शुरूआत से लेकर समापन तक इस शिविर में बने रहे ।  उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित हितग्राहियों को अपने हाथों से हितलाभ प्रदान किया और कलेक्टर शिवनारायण रूपला के साथ शिविर स्थल पर विकलांगों के कृत्रिम उपकरण बनाने के लिए स्थापित की गई वर्कशाप एवं विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया । जस्टिस सिंह शिविर में नेत्र परीक्षण कराने आये लोगों से भी मिले और मोतियाबिंद के रोगियों को आपरेशन के लिए विशेष बस से विक्टोरिया अस्पताल के लिए रवाना भी किया ।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शासकीय योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर आयोजित यह बहुउद्देशीय लोक कल्याण शिविर कुण्डम विकासखण्ड के ग्राम चौरई कला के बाद अपनी तरह का ऐसा दूसरा शिविर था, जहां राजस्व, सामाजिक न्याय, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग जैसे महकमों की योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों के प्रकरण तैयार किये गये और मौके पर ही उन्हें लाभ प्रदान किया गया ।  शिविर में नेत्र रोग परीक्षण शिविर भी लगाया गया और नि:शक्तजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ-साथ कृत्रिम उपकरण भी बनाकर दिये गये और ट्राइसिकल, व्हील चेयर, स्टिक आदि का वितरण भी इस शिविर में किया गया ।
बरगी विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की उप सचिव श्रीमती गिरी बाला सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एम. चौहान, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय राजश्री राय एवं अनुविभागीय अधिकारी पाटन आनंद कोपरिया भी इस शिविर में मौजूद थे ।
शिविर की शुरूआत जस्टिस अजित सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की ।  ग्राम पंचायत पटी चरगंवा की सरपंच श्रीमती सुशीला झारिया भी इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थीं । इसके बाद स्वागत सत्कार के सिलसिले को बीच में ही रूकवाकर जस्टिस अजित सिंह कलेक्टर शिवनारायण रूपला के साथ मंच से उतरकर सीधे हितग्राहियों के बीच पहुंच गये ।  वे लगभग प्रत्येक हितग्राही से स्नेह पूर्वक मिले । खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों से सहज, सरल और दोस्ताना अंदाज में चर्चा की ।                                                                                                                                                                                    
शिविर की शुरूआत में कलेक्टर शिवनारायण रूपला ने इसके आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।  उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंदों तक पहुंचे इसी उद्देश्य से इस तरह के ये शिविर लगाये जा रहे हैं । बरगी विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पटी चरगंवा जैसे आदिवासी बाहुल्य गांव में शिविर आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन का आभार माना ।  उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा को सार्थक करने में इस तरह के शिविर ज्यादा सहायक साबित होंगे । राज्य विधिक
सेवा प्राधिकरण की उप सचिव श्रीमती गिरी बाला सिंह ने बेसहारा और गरीबों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी अपने उद्बोधन में दी ।
पटी चरगंवा के बहुउद्देशीय लोक कल्याण शिविर में पटी चरगंवा और इसके आसपास के करीब 14 गांवों के 800 से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया गया ।  इसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत आठ हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, 320 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, 79 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवासीय पट्टे, 20 हितग्राहियों को गरीबी रेखा के कार्ड, 50 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि विभाग की योजनाओं के तहत 75 किसानों को मिनी किट, 10 किसानों को उन्नत कृषि यंत्र, 60 नि:शक्तों को कृत्रिम उपकरण प्रदान किये गये । इसके अलावा 65 से अधिक नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए शिविर से ही विशेष बसों द्वारा विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया ।