बुधवार, दिसंबर 04, 2013

अधारताल में दो हत्याएं




पनागर और सुहागी क्षेत्र में दो बड़ी वारदातों से सनसनी

अधारताल और पनागर क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े हुई हत्या की दो वारदातों के बाद सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। अधारताल थानांतर्गत सुहागी में एक वृद्ध को उसके पड़ोसी ने मूसल के संघातक वार कर मौत के घाट उतार दिया वहीं पनागर के परियट क्षेत्र में एक आदतन अपराधी को तीन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पनागर थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है जबकि अधारताल थाना पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।
पहले छक की पी शराब
सीएसपी ईशा पंत ने बताया कि अधारताल थानांतर्गत पनागर परियट के कंदराखेड़ा निवासी 50 वर्षीय भूपत सिंह पटेल का 6 महीने पूर्व अपने ही पड़ोसी शेर सिंह उर्फ शेरा (50) से विवाद  हुआ था और बाद में सुलह भी हो गई थी। लेकिन दोनों में रंजिश बरकरार थी। बुधवार दोपहर को भूपत सिंह पटेल एवं शेर सिंह उर्फ शेरा मिले और दोनों ने जमकर शराब पी। जमकर शराब पीने और भोजन के बाद दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे जब दोनों ही पैदल घर लौट रहे थे तभी उनका आपस में विवाद हो गया। इसी दौरान दोनों में गाली गलौज हो गई। विवाद बढ़ा और इसने हाथापाई का रूप ले लिया। इसी दौरान शेर सिंह ने हाथ में रखे मूसल से भूपत के सिर, हाथ और पैर में संघातक वार किए। सिर में आई गंभीर चोटों की वजह से भूपत की मौके पर ही मौत हो गई। आनन फानन में मिली सूचना पर पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर वारदात के बाद मौके से फरार आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा (50) को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त मूसल को भी बरामद कर लिया।
घटना से गांव में पसरा सन्नाटा
दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद परियट ग्राम में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। भूपत सिंह पटेल के परिजनों के साथ आस-पास के लोगों को भी इस घटना का अंदेशा नहीं था। परिजन इस घटना से स्तब्ध और दुखी हैं। गांव में उनके घर से देर रात तक परिजनों के रूदन की करूण पुकारें सारे गांव में गंूजती रहीं।
अकेला रहता था भूपत
कंदराखेड़ा में मृतक भूपत के आस पास के लोगों ने बताया कि पत्नी के देहांत और बेटी के विवाद के बाद भूपत अकेला ही रहता था। 6 माह पहले भी उसका आरोपी शेरा के साथ विवाद हुआ था। पिछली बार विवाद के बाद आरोपी ने उसे बोरे से अनाज निकालने वाला खुरचा मार दिया था। जिसकी रिपोर्ट भी भूपत ने की थी बाद में दोनों का समझौता हो गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को आरोपी ने उसे किन्नर कह दिया था इसी वजह से दोनों में विवाद हुआ और हाथापाई के बाद यह स्थिति निर्मित हो गई।
आदतन अपराधी था नवीन
सुहागी में हुई हत्या की दूसरी वारदात में असमय काल का ग्रास बना नवीन यादव (27) नामक युवक क्षेत्र का निगरानी शुदा बदमाश था। सीएसपी ईशा पंत(प्रशिक्षु आईपीएस) ने बताया कि आरोपी हाल ही में धारा 327 के तहत गिरफ्तार हुआ था और कुछ ही दिन पहले रिहा हुआ। नवीन के खिलाफ अवैध धन उगाही के कई मामले विचाराधीन हैं। बुधवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे नवीन की तीन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार तीनों संदेहियों की तलाश में विभिन्न पुलिस पार्टियों ने उनके कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी है।

रविवार, दिसंबर 01, 2013

आदिवासी युवती से दुराचार


होटल मैनेजर हुआ गिरफ्तार

बस स्टैंड चौकी अंतर्गत एक होटल में ठहरी 19 वर्षीय युवती की होटल के मैनेजर ने ही अस्मत लूट ली। पीड़ित युवती की शिकायत पर हरिजन थाना पुलिस ने रविवार को आरोपी होटल मैनेजर को धरदबोचा। हरिजन थाना पुलिस के अनुसार बस स्टैंड स्थित अनामिक होटल में मंडला, भुआ बिछिया के कुडैÞला गांव निवासी 19 वर्षीय युवती 21 नवंबर को होटल के कमरा नंबर 7 में ठहरी हुई थी। युवती कम पढ़ी लिखी है और दिल्ली, हरियाणा जैसे शहरों में जाकर घरों में काम करने का कार्य कर आजीविका चलाती है। 21 नवंबर को वह मंडला के लिए बस पकड़ने स्टैंड पहुंची थी लेकिन बस न मिलने की वजह से वह होटल में रुकी। इसी का फायदा उठाकर अनामिका होटल के मैनेजर देवास निवासी आशिक खान (20) ने उसकी अस्मत लूट ली। पीड़ित युवती ने बताया कि आशिक ने शादी का प्रलोभन देकर उसकी अस्मत लूटी और फिर यहां से रायपुर ले गया। रायपुर के पंडरई में आरोपी आशिक खान उसे ट्रेन में छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वहां सामाजिक संस्थाओं की मदद से युवती ने पंडरई थाने में प्रकरण दर्ज कराया जिसके बाद केस डायरी यहां पहुंची। पुलिस के अनुसार युवती को पंडरई में छोड़ कर भागे आशिक ने पुन: होटल में आकर काम करना प्रारंभ कर दिया था।