बुधवार, अप्रैल 22, 2009

पाठशाला छोड़ दी

एक दिन में गलती से कालेज में
जा बैठा था एक अजीब सी क्लास में
अपनों सा था लिबास पर रंग था भगवा जरा
तेज थी वक्ता की वाणी
सुर में भी एक ओज था
कह रहे थे सुन लो बंधू गांठ बंधो तुम इसे
"जिस समस्या पर हो नजर तमाम मुल्क की
जिस की खातिर कोई मरने मिटने को तैयार हो

जिस की खातिर एक भाई दुसरे से दूर ही रहे
जिस का नाम आते ही माँओ की पेशानी पर बल पड़े
वो समस्या "समस्या" नही हथियार है
हथियार भी ऐसा की समझलो तुम की ब्रह्मास्त्र है
वो समस्या हल न करना
हर चुनाव में भुनाएंगे
लोग भावनात्मक मुर्ख हैं
हम फिर से जीत जायेंगे
पाठशाला मैं जब ये सबक पढाया गया
क्रोध भी आया फिर तरस आया मुझे
और किसको जा कर के समझाता में अपनी बात को
बस वो सबक था आखिरी फिर पाठशाला अच्छी न लगी
और वो दिन था की मैंने पाठशाला छोड़ दी